7वें चरण के चुनावों के लिए आज नॉमिनेशन पेपर फाइल करने का आखिरी दिन है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन भरने का आज, मंगलवार, आखिरी दिन है। अभी तक पंजाब में 372 नॉमिनेशन दाखिल हो चुके हैं। बीते दिन सोमवार पंजाब में एक साथ 209 नॉमिनेशन दाखिल किए गए थे। वहीं आज स्टार सीट फरीदकोट से कर्मजीत अनमोल नामांकन भरेंगे। उनके साथ उन
.
अनमोल के अलावा श्री आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा आज अपना