Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates; PM Modi Amit Shah Rahul Gandhi | BJP Congress MP UP Maharashtra Bihar Punjab | तीसरे फेज का वोटर टर्नआउट 65.68% पहुंचा: बिहार में खगड़िया के 2 और मध्यप्रदेश में बैतूल के 4 बूथों पर 10 मई को दोबारा वोटिंग

  • Hindi News
  • National
  • Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates; PM Modi Amit Shah Rahul Gandhi | BJP Congress MP UP Maharashtra Bihar Punjab

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
7 मई को तीसरे फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है। - Dainik Bhaskar

7 मई को तीसरे फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का वोटर टर्नआउट 65.68% हो गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार रात 10 बजे तक के आंकड़े अपडेट किए। सबसे ज्यादा वोटिंग असम (85.45%) में जबकि सबसे कम गुजरात में (60.13%) हुई। आयोग ने कहा कि ये आंकड़े फील्ड लेवल ऑफिसर अपडेट करते रहेंगे। तीसरे फेज के लिए 7 मई को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है।

बैतूल में EVM जलने के बाद 10 मई को दोबारा वोटिंग का फैसला
बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई के 4 पोलिंग स्टेशन पर 10 मई को फिर से वोटिंग होगी। इसके लिए आयोग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। जिन बूथ पर दोबारा वोटिंग होगी उनमें बूथ 275- राजापुर, बूथ 276-दूदर रैयत, बूथ 279- कुंडा रैयत और बूथ 280- चिखलीमाल शामिल हैं। राज्य निर्वाचन के मुताबिक 7 मई को वोटिंग करवाकर लौट रही बस में आग लगने से कुछ ईवीएम जल गई थीं।

वहीं बिहार के खगड़िया में 2 बूथों पर दोबारा वोटिंग के आदेश दिए गए हैं। यहां भी तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान EVM में तोड़फोड़ के कारण वोटिंग रोकनी पड़ी थी।

चौथे फेज की वोटिंग से पहले अर्धसैनिक बल के जवानों ने बुधवार को बीरभूम के नलहाटी में फ्लैग मार्च किया।

चौथे फेज की वोटिंग से पहले अर्धसैनिक बल के जवानों ने बुधवार को बीरभूम के नलहाटी में फ्लैग मार्च किया।

पांचवें फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 695 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 695 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। पांचवे फेज के लिए 3 मई तक नामांकन भरे गए थे। पांचवे फेज की 49 सीटों के लिए 1586 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। सभी नामांकनों की जांच के बाद 749 नामांकन वैलिड पाए गए।

चुनाव आयोग को महाराष्ट्र की 13 सीटों से सबसे ज्यादा 512 नामांकन मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 14 सीटों के लिए 466 नामांकन दाखिल किए गए। झारखंड के 4-चतरा संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 69 नामांकन फॉर्म मिले, जबकि उत्तर प्रदेश के 35-लखनऊ संसदीय क्षेत्र में 67 नामांकन फॉर्म मिले।

चुनाव आयोग से मिलेंगे I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता
वोटिंग परसेंटेज और बाकी मुद्दों को लेकर I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता शुक्रवार 10 मई को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। वे लोकसभा चुनाव में हर फेज के बाद वोटिंग परसेंटेज के आंकड़े तुरंत जारी करने की मांग कर रहे हैं। बैठक गुरुवार को होनी थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर शुक्रवार कर दिया गया।

लोकसभा 2024 के चुनाव 7 फेज में, नतीजे 4 जून को

लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

इलेक्शन शेड्यूल में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 हो गई है। इसकी वजह मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट में 28 विधानसभा सीटें है। 15 विधानसभा सीटों में 19 अप्रैल को और 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। पूरी खबर पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *