Loharu martyr Balbir Mann statue unveiled update | लोहारू में शहीद बलबीर मान की प्रतिमा का अनावरण: विधायक राजवीर फरटिया रहे शामिल, पुष्प अर्पित कर किया नमन – Loharu News


गांव सुधीवास में शहीद नायक बलबीर मान की प्रतिमा का अनावरण करते हुए विधायक राजबीर फरटिया।

हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू से विधायक राजबीर फरटिया ने शनिवार को हलके के गांव सुधीवास में अमर शहीद नायक बलबीर मान की प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

.

विधायक राजबीर फरटिया ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में हरियाणा प्रदेश के सबसे अधिक सैनिक है, जो हमारे लिए गर्व की बात है और बॉर्डर पर सैनिक दिन रात दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करते है, तभी हम सभी चैन की नींद सो पाते है।

देश की सेवा करते हुए दिया सर्वोच्च बलिदान

उन्होंने कहा कि अमर शहीद भाई बलबीर मान ने सैनिक के रूप में देश की सेवा की और देश सेवा करते करते अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं अमर शहीद बलबीर मान को सहृदय नमन करता हूं और पूरे मान परिवार का सम्मान के साथ हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पूरे सुधीवास गांव एवं मान परिवार ने शहीद बलबीर के सम्मान में प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।

इस दौरान प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में समस्त मान परिवार, पूरा सुधीवास गांव एवं गणमान्य हलका वासी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *