Location of nursing student kidnapped from Jhansi found in Delhi | झांसी से किडनैप नर्सिंग छात्रा की लोकेशन दिल्ली मिली: 6 लाख रुपए फिरौती मांगी, बोले- अब हम लोकेशन बताएंगे- कहां आना है – Jhansi News

झांसी से किडनैप नर्सिंग छात्रा का 40 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया। किडनैपरों ने उसके पिता से 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी हैं। पैसों का इतजाम होने की बात कही तो किडनैपरों ने वेरिफाई करने के लिए रुपयों का वीडियो वाट्सएप पर मंगवाया। अब कहा कि लोकेशन बत

.

हालांकि, पिछले कई घंटों से किडनैपरों का कॉल नहीं आया और उनका नंबर भी बंद है। जांच में जुटी पुलिस को छात्रा की लोकेशन दिल्ली के पास मिली है। दो पुलिस टीमें दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। हालांकि, अभी तक की पड़ताल के आधार पर पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

घर से झांसी जा रही थी लड़की, रास्ते से लापता

पिता ने किडनैपर को रुपयों की वीडियो भेज दी है।

पिता ने किडनैपर को रुपयों की वीडियो भेज दी है।

टोड़ी फतेहपुर कस्बे की रहने वाली 19 साल की लड़की झांसी के राघवेंद्र कॉलेज से GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की पढ़ाई कर रही है। पिछले दिनों वह अपने घर गई थी। पिता ने बताया, 18 नवंबर की सुबह 11 बजे बेटी बस से झांसी के लिए रवाना हुई थी। दोपहर एक बजे अज्ञात नंबर से फोन आया कि बेटी का अपहरण हो गया है।

6 पेटी (6 लाख) दे जाओ। किसी को कुछ बताया तो बेटी की लाश घर पर आएगी। पिता ने फोन करने वाले से कहा- बेटी से बात कराओ तो फोन काट दिया। तुरंत बेटी के नंबर पर कॉल लगाया तो नंबर स्विच ऑफ था।

मऊरानीपुर में उतर गई थी बेटी

पिता ने बताया- जिस बस से बेटी रवाना हुई थी, उसके कंडक्टर से बात की। तब पता चला कि बस टोड़ी फतेहपुर से डायरेक्ट झांसी जाती थी, मगर रास्ते में मऊरानीपुर में उसका आधा घंटे का स्टॉपेज है।

लड़की 30 रुपए देकर मऊरानीपुर में उतरकर दूसरी बस में बैठ गई थी। इसके बाद कुछ पता नहीं है। बस दो बजे झांसी पहुंची तो उसमें दिखवाया। फिर कमरे पर देखा। लेकिन बेटी का सुराग नहीं लगा। शाम करीब 4 बजे थाने जाकर तहरीर दी।

बेटी के बदहवास हालत में फोटो आए

पिता ने बताया कि आरोपी मुंह-हाथ बंधा बेटी का वीडियो और फोटो भेज रहे हैं। वे 6 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। सोमवार को एक बार और मंगलवार को दो बार कॉल आया। वे लोकल, यानी बुंदेली भाषा बोल रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। दो बेटियों में पीड़िता छोटी थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। जबकि सबसे छोटा एक भाई है। अब पिता और किडनैपर के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है। आइये पढ़ते हैं क्या बातचीत हुई।

किडनैपर बोला- पैसा नहीं आया तो समझ लेना

बदमाश- हैलो

पिता- हां भैय्या

किडनैपर- हुई पैसों की व्यवस्था या नहीं?

पिता- आप बताओ तो कहां आ जाएं पैसे लेकर।

किडनैपर- पहले तू पैसे दिखा, पैसे की व्यवस्था हो गई या नहीं।

पिता- पैसों की व्यवस्था कर रहे हैं, कम से कम पैसे कर लो आप।

किडनैपर- कम से कम नहीं, 6 चाहिए अपुन को समझा क्या?

पिता- अरे तो कहां आ जाएं।

किडनैपर- सुन, जिनता लेट होगा, उतना पेटी बढ़ेगा। पर डे का समझा।

पिता- अरे भैया, घर पर पैसा है नहीं, पैसे की व्यवस्था करने में समझ लगता है।

किडनैपर- अरे ये ###(गाली) तेरी है, मेरी नहीं।

पिता- अरे वो ठीक है, गरीब आदमी, इतने पैसे कहां से लाएं।

किडनैपर- पैसों से मतलब है मेरे को।

पिता- वो भी एक बीघा जमीन बेचनी पड़ेगी। तब इतना पैसा हो पाएगा।

किडनैपर- पैसा नहीं आया तो समझ लेना, लोकेशन बताऊंगा मैं तेरे को।

(इसके बाद फोन काट दिया जाता है।)

7 पुलिस टीमें लगाई, जांच जारी

छात्रा के अपहरण की खबर से पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। उसकी बरामदगी के लिए स्वाॅट, सर्विलांस समेत सात अलग-अलग टीम लगा दी गईं। जिस मोबाइल नंबर से अपहरणकर्ता व्हाट्सएप कॉल कर रहा है। पुलिस उसकी सीडीआर समेत छात्रा के फोन की भी सीडीआर निकालकर उसे खंगाल रही है।

पुलिस की छानबीन में मालूम चला कि 18 नवंबर दोपहर करीब 12:30 बजे छात्रा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। किडनैपर फिल्मी अंदाज में फिरौती की मांग कर रहा है। मंगलवार देर शाम पिता को व्हाट्सएप कॉल करके दोबारा उसने धमकी देते हुए फिरौती मांगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *