Local Body Election Nomination Update in Punjab। 22 IAS officers deployed as observers | पंजाब में 22 IAS आब्जर्वर तैनात: निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, 21 को होगा मतदान – Punjab News


नगर निगम चुनाव के नामांकन का आज आखिर दिन

पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले पांच नगर निगम और 44 नगर काउंसिल चुनाव के लिए आज (वीरवार) को आखिरी दिन है। निर्वाचन आयोग की तरफ से 22 IAS अधिकारियों को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसमें पांच को नगर निगमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि शेष नगर काउ

.

सभी आज अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। आयोग की तरफ से उन्हें आदेश जारी किए गए है। यह अधिकारी ही सभी जिलों में लॉ एंड ऑर्डर, चुनाव संबंधित शिकायतों और आचार संहिता बारे में अपनी भूमिका निभाएंगे।

अभी तक 170 ने भरे नामांकन

पंजाब में 9 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अभी तक 170 के करीब लोगों ने पूरे पंजाब में नामांकन पत्र भरे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि काफी संख्या में लोग नामांकन भरने जाएंगे। हालांकि बीजेपी व व कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि एनओसी लेने में दिक्कत आ रही है। अधिकारी आफिसों में नहीं बैठ रहे है। हालांकि निर्वाचन आयोग कह चुका है कि आप हलफनामा दे दें, उसे स्वीकार किया जाएगा।

5 शहरों में वोटिंग, 1 घंटे पहले मतदान शुरू होगा

अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला में निगम चुनाव हो रहे हैं। इन 5 शहरों में 37 लाख 32 हजार वोटर हैं। इनमें 19.50 लाख पुरुष, और 17 लाख महिला वोटर्स हैं। पोलिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। पहले वोटिंग 8 से 4 बजे तक होती थी, लेकिन इस बार 1 घंटा अधिक रखा गया है।

चुनाव के बाद नगर निगम में 381 सदस्य चुने जाएंगे। वहीं, म्यूनिसिपल काउंसिलों में 598 सदस्य चुने जाएंगे। लॉ एंड ऑर्डर के लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है। सिंगल पोलिंग स्टेशन पर 3 पर्सन होंगे। अगर 2 पोलिंग स्टेशन हैं तो 2 अधिकारी वहां तैनात किए जाएंगे।

चुनावों के दौरान आर्म्स एंड एम्युनेशन के लिए हिदायत कर दी गई है कि अब से लेकर चुनाव प्रोसेस होने तक आर्म्स लेकर चलना मना होगा। ये आदेश भेज दिए गए हैं। DC कार्यालयों को आदेश दिया गया है कि हथियार जमा करवाने का निर्णय अपने स्तर पर लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *