Livingstone dropped from England’s ODI and T20 squads | लिविंगस्टन इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम से बाहर: हैरी ब्रूक की परमानेंट कप्तानी में पहली सीरीज, 29 मई को वेस्टइंडीज से भिड़ेंगे

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड के लिए वनडे और टी-20 में 1-1 शतक लगा चुके हैं। - Dainik Bhaskar

लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड के लिए वनडे और टी-20 में 1-1 शतक लगा चुके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाले व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड ने वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया। लियम लिविंगस्टन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। गुजरात टाइटंस से IPL खेल रहे जोस बटलर भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं, ऐसे में उनका प्लेऑफ मैच खेल पाना मुश्किल है।

हैरी ब्रूक को व्हाइट बॉल टीम का परमानेंट कप्तान बनाए जाने के बाद यह इंग्लैंड की पहली सीरीज है। फिल सॉल्ट को वनडे टीम में मौका नहीं मिला, वे 6 जून से टी-20 सीरीज खेलेंगे।

लियम डॉसन और विल जैक्स की वापसी

लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को 2022 के बाद पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली। फिल सॉल्ट की भी सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में वापसी हुई। विल जैक्स को दोनों स्क्वॉड में जगह मिली। जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज खेलेंगे, लेकिन इंजरी को ध्यान में रखते हुए उन्हें टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया।

विल जैक्स फिलहाल मुंबई इंडियंस से IPL खेल रहे हैं।

विल जैक्स फिलहाल मुंबई इंडियंस से IPL खेल रहे हैं।

बटलर के बाद ब्रूक को कमान मिली

विकेटकीपर जोस बटलर ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद इंग्लैंड की वनडे और टी-20 कप्तानी छोड़ दी। उनके बाद हैरी ब्रूक को कप्तानी सौंपी गई। बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि, टीम ने उनकी लीडरशिप में 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप जरूर जीता।

हैरी ब्रूक की परमानेंट कप्तानी में इंग्लैंड टीम पहली ही सीरीज खेलेगी।

हैरी ब्रूक की परमानेंट कप्तानी में इंग्लैंड टीम पहली ही सीरीज खेलेगी।

वेस्टइंडीज ने भी टीम अनाउंस की

इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने 5 मई को ही अपनी टीम अनाउंस कर दी थी। आमिर जंगू और ज्वेल एंड्रयू को स्क्वॉड में जगह मिली, वहीं शिमरोन हेटमायर को बाहर किया गया। शाई होप दोनों स्क्वॉड की कप्तानी करेंगे, वहीं ब्रैंडन किंग और एविन लुईस टी-20 में ओपनिंग उतर सकते हैं। IPL में लखनऊ का हिस्सा शमार जोसेफ भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

कैरेबियन टीम को इंग्लैंड से पहले 21 मई से आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 3 वनडे की सीरीज भी खेलनी है। बोर्ड ने आयरलैंड और इंग्लैंड दोनों के खिलाफ सीरीज के लिए एक ही टीम अनाउंस की। बोर्ड ने टी-20 स्क्वॉड की घोषणा नहीं की।

शाई होप को वेस्टइंडीज का नया टी-20 कप्तान बनाया गया है।

शाई होप को वेस्टइंडीज का नया टी-20 कप्तान बनाया गया है।

वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वॉड

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।

एजबैस्टन में पहला वनडे

29 मई को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे खेला जाएगा। 1 और 3 जून को कार्डिफ और केंसिग्टन ओवल में बाकी 2 वनडे होंगे। 6, 8 और 10 जून को 3 टी-20 खेले जाएंगे। मुकाबले डरहम, ब्रिस्टल और साउथैम्प्टन में होंगे।

इंग्लैंड स्क्वॉड

वनडे: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, जो रूट और जैमी स्मिथ।

टी-20: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट और ल्यूक वुड।

—————————

यह खबर भी पढ़ें…

बटलर, बेथेल, जैक्स का IPL प्लेऑफ खेलना मुश्किल

इंग्लैंड के जैकब बेथेल IPL के प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं।

इंग्लैंड के जैकब बेथेल IPL के प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं।

29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज के कारण दोनों टीमों के प्लेयर्स का IPL प्लेऑफ खेलना मुश्किल है। इससे RCB, GT और MI को भारी नुकसान पहुंच सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *