पीएमसीएच के क्लिनिकल पैथोलॉजी में महत्वपूर्ण जांच बंद होने से मरीज परेशान हैं। निःशुल्क होने वाली जांच मरीजों को प्राइवेट में करानी पड़ रही है। थायराइड और लीवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी) जैसे महत्वपूर्ण जांच बंद है। थायराइड जांच करीब एक महीने से बंद है। ज
.
प्रतिदिन थायराइड जांच कराने के लिए करीब 70 से 100 मरीज जबकि एलएफटी जांच के लिए 150 से 200 मरीज आते हैं। पीएमसीएच में पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा निःशुल्क हैं। किट नहीं होने से लंबे समय तक एचआईवी जांच भी बंद थी।
पीएमसीएच में पैथोलॉजिकल जांच नि:शुल्क होते हैं। जांच बंद होने की सूचना मिलते ही निजी लैब एजेंट अस्पताल में सक्रिय हो गए हैं। वैसे क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग में रिएजेंट के कारण जो थायराइड जांच बंद है उसके लिए मरीज को 250 से 650 रुपए जबकि लीवर फंक्शन टेस्ट के लिए करीब 600 रुपए खर्च करना पड़ रहा है। निःशुल्क जांच के लिए मरीजों को प्रतिदिन हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। रिएजंट खत्म होने की जानकारी संबंधित अधिकारी को दे दी गई है।
जांच बंद होने की जानकारी नहीं : उपाधीक्षक
पीएमसीएच में थायराइड जांच बंद है और उपाधीक्षक डॉ. एके झा को इसकी जानकारी ही नहीं है। उनका कहना है कि जांच बंद है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जानकारी ली थी, तब जांच हो रही थी। पता करना होगा। यदि रिएजेंट के चलते जांच बंद है तो उसकी व्यवस्था जल्द करा ली जाएगी।