Livelihood College students celebrated Good Governance Fortnight | लाइवलीहुड कॉलेज के छात्रों ने सुशासन पखवाड़ा मनाया – Bastar News


.

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य भर में सुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत जिला कौशल विकास प्राधिकरण लाइवलीहुड कॉलेज व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ।

मुख्य अतिथि सहायक प्राध्यापक व जिला संगठक शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के बीडी चांडक ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। देविका व साथी द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रोजगार अधिकारी व प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी एमएल अहिरवार ने किया। इस कार्यक्रम में सुशासन वाद विवाद, रंगोली व भाषण, प्रतियोगिता के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल से जल योजना कीजानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया इस दौरान कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *