​​​​​​​Liquor worth Rs 2 lakh recovered from a pickup on JP Setu patna | ​​​​​​​जेपी सेतु पर पिकअप से 2 लाख की शराब बरामद: गाड़ी में तहखाना बनाकार छिपाई गई थी खेप, पटना में होनी थी डिलीवरी – Patna News

पटना में जेपी सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान पिकअप वैन से 1000 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 2 लाख के करीब है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

.

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि सोनपुर से खेप लाई जा रही थी। चकमा देने के लिए तस्करों ने पिकअप में तहखाना बनाकर शराब की खेप छिपाई गई थी। त्योहार को लेकर जेपी सेतु पर जांच अभियान चलाया जा रह है। पिकअप चालक जांच अधिकारी को देखते ही भागने लगा। जिसे खदेड़ कर टीम के सदस्यों ने पकड़ लिया। शराब की डिलीवरी पटना में होनी थी।

पिकअप में तहखाना बनाकर शराब की खेप छिपाई गई थी

पिकअप में तहखाना बनाकर शराब की खेप छिपाई गई थी

उन्होंने आगे कहा कि सीवान और छपरा में जहीरीली शराब से हुई मौत के बाद उत्पाद विभाग अलर्ट मोड में है। गिरफ्तार चालक राहुल से पूछताछ की जा रही है। इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *