Liquor was being brought to Buxar via the Ganges | बक्सर में गंगा के रास्ते लाई जा रही थी शराब: 1km पीछा कर पकड़ा तस्कर, चार बोरा में 1 लाख की शराब जब्त – Buxar News

शराबबंदी के बावजूद बक्सर में शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली में दबिश देकर 1 किलोमीटर पीछा कर एक तस्कर को दबोच लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस

.

गिरफ्तार युवक की पहचान 28 वर्षीय जयप्रकाश चौधरी, पिता दीनबंधु चौधरी, निवासी मल्लाह टोली, बक्सर के रूप में हुई है। फरार तस्कर की पहचान अंगद चौधरी, पिता गुरु चौधरी, मल्लाह टोली निवासी के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गंगा नदी के रास्ते यूपी से लाई जा रही थी शराब

पूछताछ में जयप्रकाश ने खुलासा किया कि वह और अंगद गंगा नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बक्सर के जहाज घाट पहुंचे थे। वहां से बाइक पर लादकर उसे घर ले जा रहे थे। जयप्रकाश का दावा है कि वह पहली बार शराब लेकर आ रहा था, हालांकि पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में जुटी है।

क्या-क्या जब्त हुआ

  • 12 लीटर रॉयल स्टैग व्हिस्की (375ml की 32 बोतलें)
  • 60.48 लीटर 8 PM व्हिस्की (180ml की 336 पाउच)
  • 36 लीटर पावर डबल देशी शराब (200ml की 180 पाउच)
  • दो TVS अपाची मोटरसाइकिल – BRAA-T-2452 और BR-44U-0809
  • कुल अनुमानित मूल्य: ₹1 लाख

पुलिस बोली: नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया है। मौके से बड़ी मात्रा में शराब और दो बाइक जब्त की गई हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। फरार तस्कर की तलाश जारी है।”

पुलिस सूत्रों की मानें तो फरार तस्कर अंगद की गिरफ्तारी के बाद यूपी से बिहार शराब आपूर्ति के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। माना जा रहा है कि तस्कर गंगा नदी के रास्ते से शराब बिहार ला रहे थे। पुलिस अब इस रूट पर विशेष निगरानी बढ़ाने की तैयारी में है।

शराबबंदी के बावजूद सक्रिय तस्करी गैंग

बक्सर जिले में शराबबंदी लागू है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों और गंगा नदी का इस्तेमाल कर तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की कार्रवाई से जहां एक ओर तस्करों को बड़ा झटका लगा है, वहीं पुलिस को इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की नई कड़ी हाथ लगी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *