Lionel Messi’s India tour will start from Kolkata dainik bhaskar | लियोनेल मेसी का भारत दौरा, कोलकाता से शुरुआत होगी: 15 दिसंबर को कोहली और गिल के साथ फुटबॉल खेलेंगे; PM मोदी से भी मुलाकात होगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi’s India Tour Will Start From Kolkata Dainik Bhaskar

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लियोनल मेसी अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेलते हैं। - Dainik Bhaskar

लियोनल मेसी अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेलते हैं।

लियोनेल मेसी के भारत दौरे को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। अर्जेंटीना के इस सुपरस्टार की भारत का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) टूर की शुरुआत 12 दिसंबर को कोलकाता से होगी। इसके बाद वे अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। दौरा 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ खत्म होगा।

मेसी दिल्ली में विराट कोहली और शुभमन गिल के साथ फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलेंगे। 2011 के बाद वे पहली बार भारत आ रहे हैं। उस वक्त मेसी अर्जेंटीना टीम के साथ कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलने आए थे।

मेसी आखिरी बार 2011 में भारत आए थे।

मेसी आखिरी बार 2011 में भारत आए थे।

कोलकाता में 2 दिन रुकेंगे इवेंट प्रमोटर सतद्रु दत्ता के मुताबिक, मेसी इस दौरे में बच्चों के लिए फुटबॉल मास्टरक्लास देंगे, ताकि भारत के युवा फुटबॉलरों को प्रेरित किया जा सके। वे 12 दिसंबर की रात को कोलकाता पहुंचेंगे और यहां दो दिन रुकेंगे।

13 दिसंबर की सुबह उनका मीट-एंड-ग्रीट, खास फूड और चाय फेस्टिवल होगा। मेसी को अर्जेंटीना की माटे चाय पसंद है, इसलिए यहां अर्जेंटीना और असम टी का फ्यूजन भी होगा। बंगाली फिश और मिठाइयां भी परोसी जाएंगी।

सबसे बड़े स्टैच्यू की ओपनिंग होगी 13 दिसंबर को मेसी का अब तक का सबसे बड़ा स्टैच्यू खोला जाएगा। इसके बाद GOAT कॉन्सर्ट और 7-खिलाड़ियों का फुटबॉल मैच होगा, जिसमें मेसी के साथ सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाइचुंग भूटिया खेलेंगे।

दौरे में एक विशाल म्यूरल (दीवार पर बनी चित्रकारी या कलाकृति) जिसे 25 फीट ऊंचा और 20 फीट चौड़ा भी बनाया जाएगा, इस पर फैंस संदेश लिख सकेंगे। यह म्यूरल बाद में मेसी को दिया जाएगा।

कोलकाता के बाद का टूर कोलकाता के बाद मेसी 13 दिसंबर की शाम को अहमदाबाद में अडाणी फाउंडेशन के निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 14 दिसंबर को मुंबई CCI ब्रेबॉर्न क्लब में मीट-एंड-ग्रीट, फिर वानखेड़े में GOAT कॉन्सर्ट और GOAT कप होगा। इसमें मेसी, शाहरुख खान, लिएंडर पेस और अन्य सेलिब्रिटीज के साथ पैडल खेलेंगे।

मेसी वानखेड़े में GOAT कॉन्सर्ट में शामिल होंगे।

मेसी वानखेड़े में GOAT कॉन्सर्ट में शामिल होंगे।

क्रिकेटर्स से मुलाकात करेंगे मास्टर ब्लास्टर्स मोमेंट में मेसी के साथ सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और बॉलीवुड स्टार्स (रणवीर सिंह, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ) भी होंगे।

15 दिसंबर को मेसी दिल्ली जाएंगे। यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के साथ फिरोजशाह कोटला में GOAT कॉन्सर्ट और GOAT कप खेलेंगे।

सभी इवेंट्स की टिकट 3,500 रुपए से शुरू होगी मेसी के आने को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे और आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि सभी इवेंट्स हाउसफुल होंगे, जिसकी टिकटें 3,500 रुपए से शुरू होंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *