चंडीगढ़20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बस के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अब मृतक के परिवार के लिए 46.64 लाख रुपए का मुआवजा मंजूर किया गया है। फरवरी, 2019 में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में यह क्लेम पिटिशन दायर की गई थी। मामले में नवांशहर निवासी मृतक की 40 साल की प|ी समेत 18 और 16 साल के बेटी-बेटा और मृतक की 68 वर्षीय बुजुर्ग मां क्लेमेंट थी।
पंजाब स्टेट बस स्टैंड मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी और