LG Electronics IPO Listing Share Price 2025 Update | BSE NSE | LG का शेयर 50% ऊपर ₹1,715 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस 1,140 रुपए था, निवेशकों को हर शेयर पर ₹575 का मुनाफा

मुंबई23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय यूनिट का शेयर आज 14 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में 50% ऊपर 1,715 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस ₹1140 रुपए था। यानी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को हर शेयर पर ₹575 का मुनाफा हुआ है।

लिस्टिंग के बाद कंपनी का शेयर अभी 1,656 रुपए पर कारोबार कर रहा है। LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO 7 अक्टूबर को ओपन हुआ था, जिसमें 9 अक्टूबर तक बोली लगाने का मौका था। तीन दिनों में इश्यू कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इन लेवल्स पर थोड़ा-सा मुनाफा बुक करने की सलाह

एक्सपर्ट्स निवेशकों को संतुलित रुख अपनाने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक इन लेवल्स पर थोड़ा-सा मुनाफा बुक कर लेना सही रहेगा। वहीं, कुछ शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए रखा जा सकता है। 1,400 रुपए के आसपास स्टॉप-लॉस लगाना सेफ रहेगा, ताकि बाजार की उथल-पुथल या अचानक गिरावट से बचाव हो सके।

इश्यू में कंपनी ने 15% हिस्सेदारी बेची

इस IPO में कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने 10.18 करोड़ शेयर्स बेचे, जिसकी वैल्यू 11,607 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की 15% हिस्सेदारी है। कंपनी ने कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं किए थे।

यह दूसरा मौका है जब किसी दक्षिण कोरियाई कंपनी का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में आया है। पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ आया था।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी LG

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अपने उत्पाद भारत और विदेशों में बेचती है। कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी पैनल, इन्वर्टर और एयर कंडीशनर जैसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा और पुणे में हैं।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना 1958 में दक्षिण कोरिया में गोल्डस्टार के नाम से हुई थी। भारत में इसकी एंट्री जनवरी 1997 हुई। फरवरी 2025 तक कंपनी 2,300 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। जून 2025 के अनुसार कंपनी ने ₹513 करोड़ का मुनाफा कमाया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *