मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साउथ कोरिया की LG इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही अपनी भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानि IPO लाने वाली है। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के ड्राफ्ट पेपर्स को अप्रूवल दे दिया है।
इस IPO का इशू साइज 15,000 करोड़ रुपए होगा। यह इश्यू ऑफर फॉर सेल है, इसके जरिए 10 रुपए फेस वैल्यू के 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी को IPO से कोई इनकम नहीं होगी।
इससे पहले कंपनी ने 19 दिसंबर को SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था।
देश के अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े IPO में से एक होगा
इस इश्यू साइज के साथ यह पब्लिक इश्यू देश के अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े IPO में से एक होगा। DRHP में मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप को इस इश्यू का लीड मैनेजर बनाया गया है।

1.8 बिलियन डॉलर के IPO के बाद जब शेयर लिस्ट होंगे तो LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वैल्यूएशन करीब 1300 करोड़ डॉलर यानी 1.10 लाख करोड़ रुपए हो सकती है।

LG इंडिया ने 2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू का टारगेट रखा है।
कंपनी का 7,500 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू का टारगेट
LG इलेक्ट्रॉनिक्स यह IPO एक स्ट्रैटेजी के तहत ला रही है, क्योंकि कंपनी ने 2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर यानी 6.35 लाख करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू का टारगेट रखा है और यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिशों का हिस्सा है। ये बातें कंपनी के CEO विलियम चो ने अगस्त में ब्लूमबर्ग टेलीविजन के साथ इंटरव्यू में कही थी।