Letter issued regarding cancellation of Mainpuri Bar Association election | मैनपुरी बार एशोसिएशन का चुनाव रद्द होने का लेटर जारी: पदाधिकारी बोले-अभी ऑथेंटिक नहीं मिली सूचना, प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन – Mainpuri News


मैनपुरी में अभी हाल ही में दीवानी बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभी पदों पर चुनाव कराए गए थे। जिसमें कई पदों पर निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन हो गया था। अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ था। जिसमें अध्यक्ष के पद पर अवधेश यादव सचिव के पद पर बृजे

.

लेकिन अब इस चुनाव पर ग्रहण लगता हुआ बताया जा रहा है। मैनपुरी में उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग की तरफ से जारी किया हुआ एक लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि मैनपुरी बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग की ओर से पत्र जारी

मामला दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जिले में चुनाव संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश के नाम से एक लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह पत्र उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग की ओर से जारी किया गया है। उत्तर उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग की ओर से जारी किए गए पत्र में बार एसोसिएशन की समिति के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

बताया गया है कि बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आदेश का चुनाव में पालन नहीं किया गया। बार एसोसिएशन के चुनाव को मॉडल बाय लाज के खिलाफ बताया है। चुने गए अध्यक्ष अवधेश सिंह व सचिव बिजेंद्र यादव की बाय लॉज के अनुसार क्रमशः 25 व 15 वर्ष प्रैक्टिस की अवधि को भी पूर्ण न होने बताया गया। जिसकी वजह से इनको अयोग्य घोषित किया गया। बार कॉउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा की अधिवक्ता अधिनियम,1961 की धारा 35 के तहत यह लोग दंडित किए जाने के लिए उत्तरदायी हैं। बार कॉउंसिल की अनुमति प्राप्त किए बिना दर्शन लाल राठौर समिति लागू नहीं होगी।

जीते पदाधिकारी बोले- कोई ऑथेंटिक नहीं मिली सूचना

चुनाव जीते पदाधिकारियों ने बताया कि बार काउंसलिंग की तरफ से अभी भी उनका कोई ऑथेंटिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। चुनाव रद्द होने की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है। जब तक उनको ऑथेंटिक पत्र नहीं मिल जाता। तब तक मामले को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *