Leopard searched in the forest with the help of drone in Meerut-meerut news, lepord in meerut | मेरठ में ड्रोन से जंगल में तलाशा गया तेंदुआ: लोगों ने खौफ में काटी रात, बार-बार सताता रहा डर – Meerut News


मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में वनविभाग की टीम ने ड्रोन से तेंदुए को खोजा। टीम ने दिन के उजाले और रात में ड्रोन उड़ाकर तेंदुए को तलाशा। लेकिन तेंदुआ कहीं नहीं मिला। लोगों ने रविवार रात इलाके में तेंदुए की गुर्राहट सुनी थी उसके बाद से यहां लगातार वनविभा

.

लोग बोले- तेंदुए की आवाज सुनी थी थाना किठौर की साइफन चौकी के पास देर रात तेंदुए की गुर्रहाट सुनाई देने के बाद चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों में दहशत है। सुबह तेंदुए की आवाज आने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की लेकिन अभी तक तेंदुए की पुष्टि नहीं की।

वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का कर रही प्रयास असीलपुर साईफन चौकी के नाले में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। चौ

डर से रातभर नहीं सो सके लोग चौकी इंचार्ज रोबिन कुमार, हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह, ब्रजेश सिंह के अलावा पास में बसे वीरोत्तम अहेरिया उर्फ वीरे और अन्य परिवार डर गए। हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह ने बताया कि गुर्राहट के भय से रातभर न तो पुलिसकर्मी सोए और न ही अहेरिया परिवार।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *