Leopard entered the power project of Hamirpur, VIDEO | हमीरपुर के पावर प्रोजेक्ट में घुसा तेंदुआ, VIDEO: दहशत में यहां काम करने वाले 900 मजदूर; वन विभाग से पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग – Sujanpur News

हमीरपुर के धौलासिद्ध में निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में बीती शाम को देखा गया तेंदुआ

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में निर्माणाधीन धोला सिद्ध पावर प्रोजेक्ट में मंगलवार शाम को एक तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों में हड़कंप मचा दिया। शाम लगभग 6:30 बजे तेंदुआ हमीरपुर से कांगड़ा जिले की सीमा की ओर जाता हुआ दिखाई दिया, जिसका वीडियो वहां काम कर

.

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोजेक्ट परिसर में तेंदुआ देखे जाने से स्थानीय लोग सहम उठे हैं, क्योंकि प्रोजेक्ट में मजदूर देर शाम तक रोजाना काम करते हैं।

हमीरपुर में निर्माणाधीन धोलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट में घुसा तेंदुआ

हमीरपुर में निर्माणाधीन धोलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट में घुसा तेंदुआ

70 मेगावाट के इस बिजली प्रोजेक्ट में लगभग 900 कर्मचारी हैं। सुजानपुर नादौन मार्ग पर स्थित यह निर्माण स्थल दोनों तरफ से घने जंगलों से घिरा है, जिसके कारण पहले भी यहां तेंदुओं को देखा जा चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ कोफट डैम से होकर कांगड़ा की सीमा में प्रवेश कर गया।

पिंजरा लगा तेंदुए को पकड़ने की मांग

रित्विक कंपनी के डीएम विनोद कुमार ने वन विभाग से तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। प्रोजेक्ट साइट पर दिनभर गाड़ियों और मजदूरों की आवाजाही रहती है, जिससे वन्य जीवों के साथ टकराव की स्थिति बन सकती है। इस घटना ने प्रोजेक्ट में काम कर रहे सभी कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

हमीरपुर के भोटा अस्पताल के बाहर कुछ दिन पहले देखा गया था तेंदुआ

हमीरपुर के भोटा अस्पताल के बाहर कुछ दिन पहले देखा गया था तेंदुआ

भोटा अस्पताल के बाहर भी देखा गया था

हमीरपुर जिला के अलग अलग क्षेत्रों में पहले भी तेंदुआ देखा जाता रह है। चार महीने पहले बड़सर उप मंडल की नगर पंचायत भोटा के अस्पताल परिसर में भी एक तेंदुआ घूमता देखा गया था। यह घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई थी।

बड़सर के सलेही गांव में भी देखा जा चुका तेंदुआ

इससे पहले भी बड़सर उपमंडल के सहेली गांव में तेंदुआ एक घर के आंगन में घुस गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक से लोग खौफ में है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *