लेपर्ड के शव को ले जाते हुए वन विभाग की टीम।
चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर रोड क्रॉस करने के दौरान एक लेपर्ड की गाड़ी की टक्कर लगने से मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लेपर्ड का शव बिखर गया। इसकी जानकारी मिलते ही कपासन रेंज से वन विभाग की टीम और चित्तौड़गढ़ से फ्लाइंग टीम मौके पर पहुंची। लेपर
.
![लेपर्ड का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/17/1002474843_1734431983.jpg)
लेपर्ड का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
बिखरा पड़ा था शव
कपासन रेंजर नरेंद्र ने बताया कि कुछ राहगीरों से चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर डेट के पास एक लेपर्ड के मरने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो लेपर्ड का शव पूरी तरह से बिखरा हुआ था। शो को उठाकर सेमलपुरा नर्सरी में लाया गया। यहां तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शव पूरी तरह से बिखर गया था। इसीलिए माना जा रहा है कि किसी भारी और बड़े वाहन ने ही टक्कर मारी होगी। मौके पर कपासन से चार जनों की टीम और चित्तौड़ से तीन जनों की फ्लाइंग टीम मौके पर आ गई थी।
5 से 6 साल का था नर लेपर्ड
रेंजर नरेंद्र ने बताया कि यह नर लेपर्ड था और 5-6 साल का वयस्क था। जहां लेपर्ड को टक्कर मारी गई है वहां से 500 मीटर की दूरी पर ही मोड़िया मंगरा वन क्षेत्र शुरू हो जाता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लेपर्ड अपने शिकार के लिए निकला था, लेकिन रोड क्रॉस करते समय किसी वाहन से टक्कर लग गई।