Leader of Opposition Tejashwi Yadav met BPSC candidates in patna | ‘आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा’: धरना पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों से मिले नेता प्रतिपक्ष, बोले- होश में नहीं हैं CM, 4 लोग सरकार चला रहे – Patna News

पटना के गर्दनीबाग में री-एग्जाम की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से BPSC अभ्यर्थी धरना बैठे हैं। शनिवार देर रात करीब 10 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कटिहार से सीधे धरनास्थल पर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक अभ्यर्थियों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। उ

.

कैंडिडेट्स की समस्या सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी चार कदम चलेगा। बिहार में सब लोग मिलकर राजपाट चला रहे हैं। केवल मलाई खाने और सत्ता का सुख पाने के लिए सरकार में बने हुए हैं। जब मैं डिप्टी सीएम था, तब पेपर लीक क्यों नहीं हुआ? पांच लाख लोगों को नौकरी कैसे मिला? अब कैसे पेपर लीक हो जाता है? इन सबके लिए बीपीएससी और सरकार जिम्मेदार है। छात्रों की मांग पूरी होनी चाहिए।

सरकार अपनी गलतियां छिपा रही है

तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद होश में नहीं हैं। उनको पता ही नहीं है कि बिहार में क्या कुछ चल रहा है। चार लोग मिलकर पूरे बिहार को चला रहे हैं। यही लोग मिलकर सब बर्बाद करने में लगे हुए हैं। सीबीआई और जांच एजेंसी इनकी है। सरकार अपनी गलतियों को छिपाने का काम कर रही है।

विपक्ष पर लगातार आरोप लगाया जा रहा है। पेपर लीक मामले में किसी भी बड़े अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई। छात्रों से कहा कि हम आपके साथ हैं, आप एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम चलेंगे। छात्रों को इंसाफ मिलना चाहिए। सही तरीके से हर परीक्षा होनी चाहिए। BPSC 70वीं पीटी परीक्षा पूरी तरीके से रद्द होनी चाहिए।

गुरुवार देर रात तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर बात की थी।

गुरुवार देर रात तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर बात की थी।

इससे पहले गुरुवार रात को नेता प्रतिपक्ष ने बीपीएससी कैंडिडेट्स से वीडियो कॉल पर बात की थी । उन्होंने कहा था, ‘हम आपलोग के साथ हैं। आपके मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। एक बात हमेशा याद रखिएगा कि जो लड़ेगा वही जीतेगा। जब डीएम ही थप्पड़ मार रहा है तो प्रदर्शन के दौरान सुविधा कौन देगा।

हमारी पार्टी प्रदर्शन में शामिल महिलाओं-बहनों के लिए मोबाइल शौचालय बनाएगी।’ वहीं, जब अभ्यर्थियों ने कहा कि आप हमारा साथ देने के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल पर आइए। इस पर तेजस्वी ने कहा था कि ‘4 जनवरी को होने वाली परीक्षा से पहले मैं आप लोगों के पास आऊंगा।’

BPSC की रद्द परीक्षा अब 4 जनवरी को होगी

बापू परीक्षा परिसर में 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी पीटी की रद्द परीक्षा अब 4 जनवरी को होगी। 13 दिसंबर को हुई परीक्षा के साथ ही 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में में पेपर लीक, समय पर पेपर नहीं मिलने, परीक्षा रद्द की अफवाह को लेकर हंगामा हुआ था।

कुछ अभ्यर्थी परीक्षक से पेपर छीन करके उसे गेट से बाहर फेंक दिया था। इसके साथ ही सभी कमरों में जाकर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को भी जबरन परीक्षा देने से रोका। इस संबंध में बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों को चिह्नित किया जा रहा है।

पटना डीएम ने थप्पड़ जड़ा था

13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स में से एक को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कैंडिडेट को साइड में कर दिया था। हंगामा होते ही परीक्षा सेंटर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दो थानों की पुलिस को आयोग के दफ्तर के बाहर भी तैनात कर दिया गया था। छात्रों को परीक्षा परिसर में लेट से प्रश्नपत्र मिलने के बाद छात्रों ने ये हंगामा शुरू किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *