Lawrence gang member arrested along with 2 of his associates in Indore | पुलिस ने की कार्रवाई: इंदौर में लॉरेंस गैंग का गुर्गा 2 साथियों के साथ गिरफ्तार – Indore News


गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथ पंजाब की जेल में रहे गुर्गे सहित तीन बदमाशों को लसूड़िया पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये राजस्थान के एक शराब कारोबारी का ट्रक हाईजैक करने के लिए इंदौर आए थे। इनसे 3 पिस्टल और 6 जिंदा राउंड कारतूस मिले हैं।

.

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भूपेन्द्र सिंह सिंह रावत (31) निवासी गोपाल सागर खरवा थाना ब्यावर, राजस्थान, आदेश चौधरी (26) निवासी सुभाष नगर थाना रामगंज अजमेर, राजस्थान और दीपक सिंह रावत (28) निवासी आदर्श नगर थाना रामगंज, अजमेर राजस्थान हैं।

इनके इंटरनेशनल हवाला रैकेट और जेल से गैंग ऑपरेट करने के साथ ही फर्जी सिम के रैकेट में शामिल होने की जानकारियां मिली हैं। मुखबीर से सूचना मिली थी कि हथियारों से लेस तीन बदमाश हाईवे पर शराब का ट्रक लूटने के लिए घूम रहे हैं। तत्काल एक टीम तैनात कर इन्हें घेर लिया गया।

गैंग का सरगना भूपेंद्र उर्फ खरवा है। इस पर और इसके साथियों पर राजस्थान, पंजाब, बिहार में डकैती, एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। भूपेन्द्र पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके पकड़ाने की सूचना पर बिहार पुलिस भी इंदौर पहुंच चुकी है।

6 साल जेल में रहा, विश्नोई के सेल में रहकर बना गुर्गा आरोपी भूपेन्द्र 2017 में फरीदकोट पंजाब में अफीम के केस में गिरफ्तार होकर जेल पहुंचा था। जेल में वह लारेंस विश्नोई के साथ एक ही सेल में रहा। फिर लारेंस के नाम पर ही उसने अवैध वसूली शुरू कर दी। विश्नोई ने भी उसे गैंग में शामिल कर लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *