लखविंद्र उर्फ लाखा को STF ने रविवार को अंबाला कोर्ट में पेश किया।
हरियाणा STF की अंबाला यूनिट ने गैंगस्टर लॉरेंस के करीबी लखविंद्र उर्फ लाखा को गिरफ्तार किया है। लखविंद्र पर 2023 में अंबाला के सेक्टर 9 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। उस पर आरोप है कि उसने तेल कारोबारी के घर पर फायरिंग कराई।
.
उसे अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 25 अक्टूबर को उसे अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हरियाणा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। STF उसे अंबाला कोर्ट में पेश करने के लिए लाई है।
STF के SP विक्रांत भूषण ने बताया कि लखविंद्र के खिलाफ 6 एक्सटॉर्शन के केस दर्ज हैं। यह सामने आया है कि उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में भी मामले दर्ज हैं। अब STF ने अंबाला में फायरिंग के केस में लाखा को गिरफ्तार किया गया है।
लखविंद्र कैथल के तितरम गांव का रहने वाला है और 2022 से गैंगस्टर अनमोल के निर्देश पर अमेरिका में सक्रिय था। उस पर हरियाणा के 5 जिलों में मामले दर्ज हैं।

अमेरिका FBI की गिरफ्त में लखविंद्र उर्फ लाखा।
लखविंद्र उर्फ लाखा के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानिए…
गोहाना में 1 करोड़ की फिरौती मांगी लखविंदर पर पहला मामला 14 फरवरी 2023 को सिटी थाना गोहाना में दर्ज हुआ था। गोहाना के रहने वाले सुमित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि मैं जल विभाग में ठेकेदारी का कार्य करता हूं। मेरे वॉट्सऐप पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ का आदमी बोल रहा है और 1 करोड़ भिजवाने को कहा।
जब मैंने उसे बताया कि मैं एक गरीब आदमी हूं, 1 करोड़ कहां से भेजूं, तो उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि “मैं सब कुछ जानता हूं तू क्या है” और फिर फोन काट दिया। इसके बाद उसी नंबर से मेरे वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था –“तैयार हो जा, इतनी गोली मारेंगे कि बात समझ नहीं आएगी। पता कर लिया होगा हमारे बारे में।” सिटी थाने में शिकायत पर धारा 384 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था।
महम में ज्वेलर से 1 करोड़ मांगे लखविंदर पर दूसरा मामला रोहतक जिले के महम थाने में 21 मार्च 2023 को दर्ज हुआ। राजेश सोनी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी ज्वेलरी की दुकान है। उसके पास एक वॉट्सएप नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने मुझसे एक करोड़ की फिरौती मांगी। शिकायत पर पुलिस ने धारा 384, 387, 506 और 120-बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
यमुनानगर में व्यापारी को धमकाया तीसरा मुकदमा 22 मार्च 2023 को यमुनानगर सिटी थाने में दर्ज किया गया। FIR नंबर 221/2023 में लखविंद्र पर धारा 387 और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ। आरोप है कि उसने फोन पर एक व्यापारी को धमकाया और पैसे नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
कैथल में उगाही का आरोप 29 मार्च 2023 को लखविंद्र के खिलाफ कैथल सदर थाने में धारा 387 आईपीसी के तहत FIR दर्ज हुई थी। पंचकूला के एक माइनिंग कारोबारी संजीव कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि लाखा ने उसे कॉल कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उसे धमकी दी थी कि वह पैसे नहीं देगा तो उसे मार दिया जाएगा।
अंबाला में कारोबारी के घर पर फायरिंग की लखविंद्र के खिलाफ सबसे गंभीर मामला 27 अप्रैल 2023 को अंबाला के सेक्टर-9 थाने दर्ज हुआ। सेक्टर 10 के रहने वाले अर्शजोत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अंबाला में तेल की फैक्ट्री लगाई हुई है। वह अपने घर पर मौजूद था। सुबह साढ़े 6 बजे दो बार पटाखानुमा आवाजें सुनाई दीं। मैंने सोचा कि शायद पास में किसी नए घर के निर्माण कार्य के दौरान सामान गिरने की आवाज होगी, इसलिए उस समय मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
जब मैं काम से वापस घर आया तो देखा कि मेरे घर की दीवार पर लगे शीशे में दरार है। ध्यान से देखने पर पता चला कि किसी ने शीशे पर गोलियां चलाई हैं। मैंने तुरंत अपने घर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें दो लड़के एक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। दोनों ने अपने मुंह सफेद कपड़े से ढके हुए थे। पीछे बैठे लड़के ने उतरकर घर की तरफ दो फायर किए, जो दोनों ही घर के सामने लगे शीशे पर लगे। इसके बाद दोनों लड़के मोटरसाइकिल मोड़कर वहां से भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने धारा 25 और 54 आर्म्स एक्ट, तथा धारा 285, 384, 387, 427, 506 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था।

आरोप है कि लखविंद्र लॉरेंस गैंग के कहने पर ही हरियाणा में फिरौतियां मांग रहा था।
2024 में जारी हुआ रेड कॉर्नर नोटिस लखविंद्र का आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए को 26 अक्टूबर 2024 को इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किया, ताकि उसे पकड़ा जा सके। अमेरिका में FBI ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहां से 25 अक्टूबर को उसे भारत वापस भेजा गया।

**************************** हरियाणा के 50 युवक अमेरिका से डिपोर्ट: बेड़ियां पहनाकर लौटाया, सभी डंकी रूट से गए; किसी ने जमीन बेची, किसी ने कर्ज लिया

हरियाणा के 50 और युवक अमेरिका की ट्रंप सरकार ने डिपोर्ट कर दिए हैं। इनमें से सबसे अधिक 14 कैथल जिले के हैं। इससे पहले जनवरी से जुलाई तक भी हरियाणा के 604 युवा डिपोर्ट हुए थे। ये सभी डंकी रूट से अमेरिका में घुसे थे। इनमें से कोई कई-कई साल से अमेरिका में रह रहा था, तो कोई कुछ महीने पहले की गया। तब से ये युवा विदेश में ही रह रहे थे। इनमें से कुछेक को तो जेल में भी बंद किया हुआ था।डिपोर्ट किए गए सभी लोगों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है। कोई जमीन बेचकर अमेरिका गया तो किसी ने कर्जा लिया हुआ था। (पूरी खबर पढ़ें…)
