रक्षाबंधन के त्योहार पर बदमाशों ने मुरैना शहर में दो जगह फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के गुरु कृपा होटल पर दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर गए और वहां के एक कर्मचारी को गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल कर्मचारी को
.
बता दे कि, स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरु कृपा होटल पर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने होटल के एक कर्मचारी तो कट्टे से गोली मार दी। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले और चले गए। इस घटना से भयभीत होटल संचालक कर्मचारियों को लेकर जिला अस्पताल मुरैना पहुंचा वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है।
घायल अवस्था में कर्मचारी
मौके पर पहुंची स्टेशन रोड थाना पुलिस
स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि कैमरा में अगर बदमाश का फोटो आ गया तो वह उन्हें पकड़ लेंगे। इस घटना के आधे घंटे के अंदर ही बदमाशों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक जगह फायरिंग की है। कोतवाली थाना पुलिस इस बात का पता लगा रही है।