2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दिवंगत अभिनेता सतीश शाह की प्रेयर मीट सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को जुहू स्थित जलाराम हॉल में आयोजित की गई। इस प्रेयर मीट में फिल्म और टीवी जगत के कई प्रसिद्ध हस्तियों ने शिरकत की और सतीश शाह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। अभिनेता का निधन दो दिन पूर्व किडनी फेलियर के कारण हुआ था। उनके चाहने वालों ने भावभीनी यादों के साथ कलाकार के लंबे और समर्पित करियर का सम्मान किया।
“साराभाई वर्सेस साराभाई” के निर्माता जेडी मजेठिया ने सोशल मीडिया पर प्रेयर मीट की सूचना दी और उपस्थित लोगों को विनम्रता से आमंत्रित किया। मुंबई की इस प्रेयर मीट में आए कलाकारों, परिवारजनों और फैंस ने एकजुट होकर सतीश शाह के व्यक्तित्व और योगदान को सलाम किया।

निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

रुपाली गांगुली श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल हुईं, रुपाली ने टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई में सतीश शाह की बहू का किरदार निभाया था।

एक्टर अनूप सोनी भी श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई में सतीश शाह के ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

अभिनेता देवेन भोजनी और भुवन बाम भी श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

निर्माता- निर्देशक डेविड धवन भी श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल हुए।
________________________________
सतीश शाह से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें..
पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह:ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने दिया कंधा, अंतिम दर्शन करने पहुंचीं रुपाली गांगुली हुईं भावुक, कई सेलेब्स शामिल हुए

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह का शनिवार दोपहर निधन हो गया। एक्टर 74 साल के थे और किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। आज सुबह उनका पार्थिव शरीर हिंदुजा हॉस्पिटल से उनके घर लाया गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में हुआ। पूरी खबर पढ़ें….
