last phase of lok sabha election | लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण: गोड्‌डा, दुमका व राजमहल में आज थम जाएगा प्रचार – Ranchi News


लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग होगी। इसके लिए राजमहल, गोड्डा और दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार गुरुवार शाम पांच बजे थम जाएगा। इसी के साथ चुनाव प्रचार करने बाहर से गए नेता और कार्यकर्ता वहां से लौट जाएंगे। दुमका और गोड्

.

दुमका संसदीय क्षेत्र तीनाें सीटाें में सबसे हाॅट सीट है। पिछली बार भाजपा ने इस सीट पर कब्जा किया था। इस सीट पर भाजपा की ओर से सीता साेरेन और झामुमाे की ओर से नलिन साेरेन चुनाव मैदान में हैं। यहां काेई भी उम्मीदवार तीसरा काेण बनाता नहीं दिख रहा है। गाेड्डा संसदीय क्षेत्र में भी आमने-सामने की लड़ाई है।

गठबंधन के प्रत्याशी के ताैर पर प्रदीप यादव और भाजपा के प्रत्याशी के रूप में निशिकांत दुबे चुनाव मैदान में हैं। राजमहल संसदीय क्षेत्र में भी मुकाबला गठबंधन के उम्मीदवार एवं वर्तमान में सांसद विजय हांसदा और भाजपा के उम्मीदवार ताला मरांडी के बीच है। लेकिन वहां पर लाेबिन हेम्ब्रम चुनाव काे त्रिकाेणीय संघर्ष की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

राजमहल में पुरुष से अधिक महिला मतदाता

इन तीन सीटों में राजमहल ऐसा क्षेत्र है, जहां पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं। यहां कुल 17,04,671 मतदाता में से पुरुष मतदाता 8,51,165 और महिला मतदाता 8,53,496 हैं। दुमका में कुल मतदाता 15,91,061 हैं, जिनमें पुरुष 7,99,045 और महिला मतदाता 7,92,010 हैं। इसी तरह गोड्डा में कुल मतदाता 20,28,154 हैं, उनमें पुरुष 10,50,328 व महिला मतदाताओं की संख्या 9,77,809 है।

गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था होगी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि गर्मी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। बूथों पर फैन, शेड, निंबू पानी, कुर्सी, मेडिकल सुविधा आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं दूर-दराज के मतदाताओं को बूथ तक लाने, ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी से मतदान प्रतिशत प्रभावित नहीं हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है कि मतदाताओं को कतार में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *