Lakhs of rupees were spent on Vidyapati ceremony but no garland was placed on the memorial | विद्यापति समारोह पर लाखों खर्च स्मारक पर माल्यार्पण भी नहीं – Samastipur News


.

सरकार ने विद्यापति महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा तो दे दिया है, तामझाम के साथ मनाए जा रहे समारोह पर लाखों खर्च भी हो रहे हैं। लेकिन समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट स्थित विद्यापति स्मारक स्थित उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण तक नहीं किया गया। इस स्मारक की उपेक्षा का एक नमूना यह भी है कि स्मारक के पश्चिमी सड़क पर गंदगी भी है और इसे लोग शौचालय के रूप में भी बेरोकटोक प्रयोग करते हैं। दुर्गंध से पूरा वातावरण प्रदूषित रहता है परंतु प्रशासन की नजर इस पर नहीं जाती है। भले ही विद्यापतिनगर में बड़ा राजकीय महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें बिहार के कई दिग्गज मंत्री और अधिकारी उपस्थित हुए। पर जिला के मगर दही घाट के पास एकमात्र विद्यापति की प्रतिमा के पास साफ सफाई तक नहीं होना प्रशासन के उदासीन रवैये का द्योतक है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *