Lakhisarai police pasted posters at the houses of two accused | लखीसराय पुलिस ने 2 आरोपी के घर चिपकाए इश्तिहार: लूटकांड मामले में फरार चल रहे दोनों, जल्द होगी कुर्की जप्ती – Munger News

मुंगेर जिला अंतर्गत सफियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया इंग्लिश गांव में आज लखीसराय जिला के कजरा थाना पुलिस ने लूट कांड मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर ढोल नगाड़े के साथ पहुंची और आरोपी के घर इश्तिहार चस्पा किया।

.

इस संबंध में जानकारी देते हुए कजरा थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया की कजरा थाना कांड संख्या 39/24 में फरार चल रहे दो आरोपी सिंघिया निवासी सुशांत कुमार उर्फ रबडा और जितेंद कुमार उर्फ जितन के घर ढोल नगाड़े के साथ पुलिस पहुंची और इश्तिहार चस्पा किया है।

उन्होंने बताया कि इसी बर्ष रामनवमी के दिन 5 से 6 अपराधी ने लखीसराय जिला अंतर्गत कई थाना क्षेत्र में तीन से चार जगह लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

वहीं लूटकांड में लुटे हुए सभी सामान भी पुलिस ने बरामद किया था वहीं इसी मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर आज पुलिस के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ इश्तिहार चस्पा किया और जल्द से जल्द आरोपी को आत्म समर्पण करने का आदेश दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *