Lahaul Spiti snowfall 100 tourists rescued | लाहौल में 100 पर्यटकों का किया गया रेस्क्यू: बर्फबारी में फंसे थे 20 वाहन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – Patlikuhal News

बर्फबारी में फंसे वाहनों का रेस्क्यू करते पुलिस के जवान

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। मंगलवार को हुई बर्फबारी में लाहौल स्पीति जिले में कई गाड़ियां बर्फबारी में फंस गई थी, जिनका सफल रेस्क्यू किया गया। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से 26 दिसंबर से मौसम खराब रहने

.

बर्फबारी के बाद बुधवार को जिला लाहौल स्पीति में फंसे वाहनों को रेस्क्यू करने का अभियान छेड़ा गया। जिला लाहौल एवं स्पीति में सेक्टर 2 में तैनात जिला पुलिस की टीम ने सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक लगभग 20 गाड़ियों का सफल रेस्क्यू करके उनको उनके गंतव्य स्थान की और रवाना किया गया जिसमें लगभग 80 से 100 के बीच पर्यटक थे।

बर्फ में फंसी गाड़ियों को बाहर निकालते पुलिसकर्मी

बर्फ में फंसी गाड़ियों को बाहर निकालते पुलिसकर्मी

पुलिस अधीक्षक ने पर्यटकों से निवेदन किया कि पुलिस द्वारा समय- समय पर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ही सफर करें। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा घाटी में 26 दिसंबर से एक बार फिर मौसम खराब होने का अनुमान जताया गया है। इसलिए सभी स्थानीय लोग एवं पर्यटक मौसम को ध्यान में रखते हुए सफर करें।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कॉन्स्टेबल सुमित नेगी (230), तेंजिन लेगदेन (197), मुकेश राणा (227), सुरज महंत (186), और नरेश कुमार (231) शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *