Laddu Prasad will be available 24 hours a day from the machine in Mahakal temple | महाकाल मंदिर में मशीन से 24 घंटे मिलेगा लड्डू प्रसाद: ​​​​​​​देश का पहला मंदिर जहां मशीन में QR कोड स्कैन करने पर निकलेगा लड्डू प्रसाद – Ujjain News

देशभर में प्रसिद्ध बाबा महाकाल की लड्डू प्रसादी अब श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल सकेगी। इसके लिए महाकाल मंदिर में एटीएम जैसी मशीन लगाई जा रही है, जिसमें QR कोड स्कैन करते ही या केस डालते ही लड्डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। फिलहाल, प्रायोगिक

.

भगवान महाकाल के भक्तों को महाकाल मंदिर समिति जो हाईटेक सुविधा देने जा रही है, वह देश के किसी भी अन्य मंदिर में उपलब्ध नहीं है। महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि भोपाल के एक दानदाता ने शुरुआत में दो मशीनें मंदिर में दान देने की बात कही थी, जिसके बाद कोयम्बटूर की 5G टेक्नोलॉजी नामक कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमैटिक मशीन का ऑर्डर दिया गया। ये मशीन अब बनकर तैयार है, और आगामी दो-तीन दिनों में एक मशीन उज्जैन पहुंच सकती है, जिसे मंदिर क्षेत्र में इंस्टाल किया जाएगा।

QR कोड स्कैन कर मशीन से प्रसादी ली जा सकेगी।

QR कोड स्कैन कर मशीन से प्रसादी ली जा सकेगी।

ये सुविधा मिलेगी-

मंदिर में लगने वाली मशीन एटीएम की तरह काम करेगी। महाकाल मंदिर में मशीन लगने से अब श्रद्धालुओं को प्रसाद के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा। श्रद्धालु अब 24 घंटे लड्डू प्रसादी प्राप्त कर सकेंगे। विशेष बात यह है कि प्रसादी पैकेट निकालने के लिए QR कोड स्कैन का विकल्प होगा, जिसमें भक्तों को केस रखने की भी जरूरत नहीं होगी। वे अपने मोबाइल से ही पेमेंट कर लड्डू प्रसादी प्राप्त कर सकेंगे।

150 पैकेट एक बार में रखे जा सकेंगे प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि मशीन आने के बाद इसे बैंक से कनेक्ट किया जाएगा। इसमें 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैकेट रखे जाएंगे। जो मशीन बन रही है, उसमें 150 पैकेट एक बार में रखने की क्षमता होगी। इसके बाद मशीन को दोबारा रिफिल करना पड़ेगा। दूसरी मशीन आगामी 15 दिनों के भीतर आएगी।

ऐसे करें मशीन का इस्तेमाल

1. पैकेट चयन करें मशीन की डिस्प्ले स्क्रीन पर लड्डू प्रसादी तीन ऑप्शन (100, 200, या 500 ग्राम) दिखाई देंगे। इनमें से किसी पैकेट को सिलेक्ट करें।

2. QR कोड स्कैन करें पैकेट चयन करने के बाद, डिस्प्ले पर QR कोड दिखाई देगा। अपने मोबाइल से इस कोड को स्कैन करें।

3. पेमेंट करें QR कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें।

4.प्रक्रिया के बाद का इंतजार करें पेमेंट होते ही मशीन कुछ सेकंड में प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके बाद मशीन के निचले हिस्से में हरी लाइट का सिग्नल आते ही लड्डू प्रसादी का पैकेट भक्तों को मिल जाएगा।

महाकाल मंदिर लड्डू प्रसाद की डिमांड देश भर में

महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद (शुद्ध घी और बेसन से निर्मित) उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी मांग न केवल देश में बल्कि विदेशों से आए भक्तों के बीच भी है। प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लड्डू मंदिर समिति द्वारा बनाए जाते हैं।

पर्व के दिनों में विशेष व्यवस्था की जाती है। यह लड्डू प्रसाद 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध है। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए प्रति किलो मिलता है। महाकाल मंदिर समिति हर माह 12 हजार लड्डू प्रसादी के पैकेट प्रिंट करवाती है।

फिलहाल महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसादी के सात काउंटर हैं, जो मैन्युअल रूप से संचालित हो रहे हैं, जहां हर काउंटर पर एक-एक कर्मचारी सुबह से शाम तक प्रसाद देने के लिए नियुक्त किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *