Ladakh set built at Mehboob Studio | महबूब स्टूडियो में बना लद्दाख का सेट: सलमान खान से विलेन बनकर भिड़ेंगे नेपाली एक्टर अनूप ब्रिकमशाही; मुंबई में तैयार हुआ ‘वॉर जोन’

7 मिनट पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान अपनी इन दिनों बिग बॉस के साथ साथ ‘गलवान’ में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल लद्दाख की खूबसूरत वादियों में पूरा हुआ है। उसमें भारी भरकम एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए। फिल्म इंडो चाइना झड़प पर बेस्ड है। चाइना से मेन विलेन के लिए मेकर्स ने नेपाली मूल के मशहूर एक्टर को कास्ट किया है।

लद्दाख में हुआ भव्य एक्शन सीक्वेंस- 27 दिनों की कड़ी मेहनत

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘गलवान’ में भारत और चीन के सैनिकों के बीच पांच अलग-अलग झड़पों को शूट किया गया है। ये सभी एक्शन सीक्वेंस बेहद भव्य और वास्तविक दिखें, इसके लिए 250 से 300 सैनिकों को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि इन दृश्यों को शूट करने के लिए थाईलैंड से 15-20 लोगों की एक विशेष एक्शन टीम भी बुलाई गई थी। इस टीम ने लद्दाख के मुश्किल मौसम, तेज ठंड और ऑक्सीजन की कमी के बावजूद पूरी ऊर्जा के साथ काम किया।

महबूब स्टूडियो में बना लद्दाख का सेट

लद्दाख के बाद अब फिल्म का अगला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। सूत्रों ने खुलासा किया कि मुंबई के महबूब स्टूडियो में लद्दाख का ही एक विशाल सेट तैयार किया गया है। इसका मकसद उन बचे हुए एक्शन सीन्स और दृश्यों को फिल्माना है, जो वहां की मौसम की चुनौतियों के कारण पूरे नहीं हो पाए थे।

सलमान खान का शेड्यूल और सुरक्षा

सूत्रों के अनुसार, बाकी कलाकारों और क्रू ने तो कुल 27 दिनों तक शूटिंग की, मगर सलमान खान ने लद्दाख में सिर्फ 5-6 दिनों की शूटिंग की। उनका शेड्यूल काफी सीमित था, जिसमें वे लंच के बाद दोपहर 3 बजे आते थे और महज 2 से ढाई घंटे ही शूट करते थे। बाकी के सीन उनके बॉडी डबल पर फिल्माए गए। सलमान की सुरक्षा भी बेहद कड़ी थी। उनके साथ हमेशा चार-पांच गाड़ियां, 10-12 पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड, और लद्दाख पुलिस व आर्मी के जवान मौजूद रहते थे।

‘उरी’ जैसा जोश नहीं, ‘प्यार’ और ‘तर्क’ से भरी है कहानी

जब सूत्र से पूछा गया कि क्या फिल्म में ‘उरी’ के मशहूर डायलॉग “हाउ इज द जोश?” जैसे संवाद हैं, तो उन्होंने बताया कि ‘गलवान’ की कहानी उससे बिल्कुल अलग है। फिल्म में सलमान का किरदार प्यार से चीनी सैनिकों को समझाने की कोशिश करता है कि उन्हें भारतीय सीमा पार नहीं करनी चाहिए, लेकिन जब वे नहीं मानते तो लड़ाई शुरू हो जाती है। फिल्म में धक्का-मुक्की, भागदौड़ और पत्थरबाजी जैसे अलग-अलग एक्शन सीक्वेंस हैं, जो इसे बेहद रोमांचक बनाते हैं।

नेपाली अभिनेता अनूप ब्रिकमशाही

नेपाली अभिनेता अनूप ब्रिकमशाही

नेपाली एक्टर निभाएंगे विलेन का किरदार

फिल्म में सबसे बड़ा खुलासा विलेन के रोल को लेकर हुआ है। सूत्रों ने बताया कि फिल्म में विलेन का किरदार कोई पाकिस्तानी नहीं, बल्कि नेपाली अभिनेता अनूप ब्रिकमशाही निभा रहे हैं। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें उनका सलमान खान के साथ 13 मिनट का एक बड़ा फाइट सीन भी है।

कर्नल संतोष बाबू कहानी और चित्रांगदा का कैमियो

सलमान खान फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो एक वास्तविक जीवन पर आधारित है। फिल्म में उनकी बैक स्टोरी भी दिखाई जाएगी। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह मेजर संतोष सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही हैं, लेकिन लद्दाख के शेड्यूल में उनका रोल काफी छोटा था। सूत्रों ने बताया कि चित्रांगदा वहां सिर्फ एक दिन के लिए आई थीं क्योंकि उनका कोई एक्शन सीक्वेंस नहीं था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *