Laborer dies after coming in contact with high tension line | हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत: एनसीसी लिमिटेड कंपनी हैदराबाद में लाइन बनाने का करता था काम, राजस्थान का था रहने वाला – Sultanpur News


सुल्तानपुर में हाईटेंशन लाइन बनाते समय करंट की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर बुरी तरह झुलस गया। ठेकेदार व अन्य साथी आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रव

.

ढेमा बाजार की घटना
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा बाजार के पास स्थित विद्युत उपकेंद्र मोतिगरपुर पर इन दोनों एनसीसी लिमिटेड हैदराबाद कंपनी द्वारा हाईटेंशन लाइन बनाने का काम चल रहा है। रविवार शाम करीब 6 बजे ढ़ेमा बाजार के पास खेतों के बीच काम चल रहा था कि इसी बीच राजस्थान प्रांत के भरतपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के थूना गांव निवासी आदिल (30) पुत्र सत्तार भूलवश बगल के विद्युत पोल पर चढ़ गया।

इसमें हाईटेंशन लाइन चल रही थी। हाईटेंशन लाइन का तार छूते ही आदिल बुरी तरह से झुलसकर जमीन पर गिरा। गंभीर हालत में ठेकेदार रोहित जैन व आदिल के अन्य साथी निजी वाहन से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचे।

कल तक पहुंचेंगे परिवार के लोग
जहां चिकित्सक ने उसे अमृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक भुवाली प्रसाद ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। ठेकेदार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है, जो कल तक सुल्तानपुर पहुंच सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *