शिकायत मिलने के बाद युवक को पकड़ा गया। हालांकि अभी थाने में शिकायत नहीं की गई है।
मुरैना के एक कॉलेज में कार्यरत लैब असिस्टेंट और युवती का अश्लील हरकत करते वीडियो सामने आया। कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पूरा मामला उजागर हुआ। इस बात का खुलासा आज शुक्रवार को हुआ है।
.
लैब असिस्टेंट अमित शर्मा पर एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। यह हरकत कॉलेज के भीतर प्रयोगशाला में की गई, जो परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई है।
मामला प्रबंधन तक पहुंचा तो युवक ने माफी मांगी। साथ ही उसने कहा कि युवती कॉलेज की नहीं बाहर की है, जिसे उसने ही बुलाया था। हालांकि प्राचार्या ने लिखित में कार्रवाई की बात कही है।

प्राचार्य के बगल में हाथ बांधे खड़ा लैब असिस्टेंट
एक वर्ष पहले ही हुई है अनुकंपा नियुक्ति अमित शर्मा की नियुक्ति लगभग एक वर्ष पूर्व अनुकंपा के आधार पर की गई थी। बताया गया कि कॉलेज में कार्यरत रहते हुए उस पर छात्राओं से अनुचित व्यवहार करने के आरोप पहले भी लगे थे, लेकिन इस बार मामला सार्वजनिक तब हुआ जब कुछ लोगों ने इस संबंध में मीडिया को शिकायत दी।
कॉलेज प्रशासन ने कराई सीसीटीवी फुटेज की जांच मीडिया के हस्तक्षेप के बाद कॉलेज प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई। इसमें लैब असिस्टेंट युवती के साथ अनुचित हरकतें करते पाया। जब मीडिया ने आरोपी से सवाल किए, तो उसने जवाब में यह स्वीकार किया कि वह युवती से प्रेम करता है।

लैब असिस्टेंट को ले जाती पुलिस
कॉलेज की प्राचार्या ने मामले को लिया गंभीरता से कॉलेज की प्राचार्य डॉ. भारती शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि वे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कलेक्टर को लिखित रूप से देंगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यहां छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस की ओर से बताया गया कि शिकायत दर्ज कराने पर युवक के खिलाफ वैधानिक धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।