Kurukshetra shop robbery firing case- CIA police arrested three criminals | कुरुक्षेत्र में CIA ने तीन बदमाशों को दबोचा: दुकान में लूटपाट, फायरिंग कर हुए थे फरार; तीनों की क्राइम कुंडली खंगाल रही पुलिस – Pipli News

कुरुक्षेत्र पुलिस की गिरफ्त में लूट के तीनों आरोपी।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने दुकानदार पर गोली चलाने व रुपए छीनने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमित कुमार उर्फ मीता, उमेश उर्फ बबलू निवासी पटियाला बैंक कालोनी थानेसर और प्रदीप कुमार उर्फ पंकज नवासी जय नगर कालोनी कुरु

.

कुरुक्षेत्र सीआईए 2 इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि 29 अगस्त को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुरेश कुमार निवासी विद्या कालोनी अमीन रोड कुरुक्षेत्र ने बताया कि पटियाला कालोनी में सुरेश करियाना स्टोर के नाम से उसकी दुकान है। सुबह करीब 9 बजे वह अपने एक दोस्त के साथ दुकान पर था। उसी समय उसकी दुकान पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक आए। तीनों ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था।

सीआईए 2 इंचार्ज मोहनलाल जानकारी देते हुए।

सीआईए 2 इंचार्ज मोहनलाल जानकारी देते हुए।

दुकान में आते ही तीनों ने उसको देसी कट्टा दिखाते हुए धमकी दी और कहा की उसकी हिम्मत कैसे हुई पुलिस में रिपोर्ट करने की। उसके दोस्त ने उनसे कट्टा छीनने की कोशिश की, लेकिन तीनों ने उसके साथ मारपीट की और उसके गल्ले से 12/13 हजार रुपए निकाल लिए। शोर सुनकर आसपास के लोगों के आने के बाद वे फायर करते हुए वहां से भाग गये।

एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वारदात की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी थी। आज सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन लाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार उर्फ़ मीता, उमेश उर्फ़ बबलू व प्रदीप कुमार उर्फ़ पंकज को गिरफ्तार कर लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *