Kurukshetra Romil Radar Three Districts Police | Kurukshetra News | रोमिल 3 जिलों की पुलिस के रडार पर: शांतनु मर्डर के अलावा 3 और वारदात में शामिल; महिला समेत 4 की गिरफ्तारी – Kurukshetra News


शराब कारोबारी शांतनु। फाइल फोटो

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में शराब कारोबारी शांतनु मर्डर केस के मुख्य आरोपी रोमिल वोहरा का सुराग नहीं लग पाया है। घटना के 10 दिन बाद भी रोमिल पुलिस की पकड़ से दूर है। STF अंबाला की टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित क

.

महिला समेत 4 गिरफ्तार

शांतनु मर्डर केस में STF अंबाला सुजल निवासी खानपुर करनाल, बलजिंद्र सिंह उर्फ मंगू निवासी अकालगढ़ अंबाला और शुभम खुराना निवासी मोहल्ला खतरवाड़ा शाहाबाद को गिरफ्तार कर चुकी या है। इनके अलावा इंद्री की 42 साल की महिला को पकड़ा है। इस महिला ने अपनी विदेश में रह रही बेटी के कहने पर सुजल को 10 हजार रुपए दिए थे।

आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग

STF अंबाला के मुताबिक, इन आरोपियों के तार करीब दो माह पहले शाहाबाद में आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग से जुड़े हैं। इस फायरिंग में रोमिल भी शामिल था। इस मामले में CIA-2 की टीम रोमिल की मदद करने वाले आरोपियों को पकड़ चुकी है। सूत्रों की मानें तो इस केस में भी महिला पर उनकी मदद करने का आरोप है।

वाईफाई का इस्तेमाल कर रहा

पुलिस चकमा देने के लिए रोमिल अपने फोन में वाईफाई से कॉल और मैसेज कर रहा है। बस या ट्रेन में सफर के दौरान दूसरों के वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करता है। रोमिल शाहाबाद, यमुनानगर और अंबाला में 4 जगह फायरिंग वारदात कर चुका है। फिलहाल STF और 3 जिलों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *