पिता नवीन जिंदल और परिवार संग सेल्फी लेतीं यशस्विनी जिंदल।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल की इकलौती बेटी की कल यानी 5 दिसंबर को शादी है। यशस्विनी जिंदल दिल्ली में धूमधाम से परिणय सूत्र में बंधने जा रही हैं। जिंदल परिवार की इस शाही शादी को लेकर पिछले कई दिनों से जोर-शोर से तैयारियां चल रही
.
यह शादी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लग रही है। शादी में केवल चुनिंदा और खास मेहमानों को ही न्योता भेजा गया है। मेहमानों की लिस्ट में बड़े-बड़े उद्योगपति, राजनेता और सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं। पूरा आयोजन काफी ग्रैंड है।
बेटी की शादी के संगीत रिहर्सल में नवीन जिंदल ने डांस फ्लोर पर ठुमके लगाए और परिवार के साथ जमकर मस्ती की। इस रिहर्सल में बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद कंगना रनोट, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं।
4 दिसंबर को रात 8 बजे से दिल्ली के लेखा विहार अफ्रीका एवेन्यू में संगीत सेरेमनी होगी। 5 दिसंबर को शाम 5 बजे बारात का स्वागत होगा। बिजनेस टायकून संदीप सोमानी के बेटे शाश्वत सोमानी बारात लेकर पहुंचेंगे। 6 बजे फेरे होंगे। 8 बजे म्यूजिक-डिनर शुरू होगा। शादी की रस्में दिल्ली के मान सिंह रोड स्थित जिंदल हाउस में होंगी।

सांसद कंगना रनोट ने बुधवार (3 दिसंबर) को प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए डांस रिहर्सल की झलक शेयर की है।
शादी की तैयारियों से जुड़ी जानकारियां…
बेटी ने परिवार संग सेल्फी ली यशस्विनी जिंदल ने अपने परिवार के साथ रिहर्सल में सेल्फी ली। इस सेल्फी में पिता नवीन जिंदल और मां शालू जिंदल उनके साथ है। इसमें एक और शक्स नजर आ रहा है। माना यही जा रहा है कि वे नवीन जिंदल के होने वाले दामाद है। वहीं बेटी की शादी को लेकर नवीन जिंदल काफी उत्साहित हैं।
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन डांस रिहर्सल की झलक शेयर की सांसद कंगना रनोट ने बुधवार (3 दिसंबर) को प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए डांस रिहर्सल की झलक शेयर की है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इसमें वह संगीत में परफॉर्म करने की तैयारी करती हुई दिख रही हैं। इस फोटो में उनके साथ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले भी दिखाई दे रही हैं।
पोस्ट में कंगना रनौत ने दिया ये रिएक्शन इस पोस्ट के कैप्शन में कंगना रनोट ने लिखा, साथी सांसदों के साथ कुछ फिल्मी पल। पोस्ट में कंगना ने आगे लिखा कि नवीन जिंदल की बेटी शादी के संगीत के लिए रिहर्सल कर रही हूं। बता दें नवीन जिंदल की बेटी की शादी में सभी दलों के नेता इस शादी में शामिल होने वाले हैं। सांसदों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।

नवीन जिंदल के दामाद शाश्वत सोमानी।
नवीन जिंदल के समधी हैं जाने-माने उद्योगपति नवीन जिंदल के दामाद शाश्वत सोमानी बनेंगे, जो बिजनेस टायकून संदीप सोमानी व सुमिता के बेटे हैं। संदीप सोमानी जाने-माने उद्योगपति हैं। खासकर सेनेटरीवेयर, ग्लास, क्रेनिकेल और कंस्ट्रक्शन में उद्योग से जुड़े। वह Somany Impresa Ltd. के एमडी-चेयरमैन हैं। इसके अलावा AGI Greenpac Ltd. के भी एमडी-चेयरमैन हैं। बिजनेसमैन संदीप सोमानी कोलकाता में जन्मे और दिल्ली में पले-बढ़े हैं।
शाश्वत खुद सोमानी ग्रुप में रणनीति प्रमुख की भूमिका में हैं। शाश्वत ने विदेश से बिजनेस मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी से जुड़े विषयों में शिक्षा प्राप्त की। वह 2024 में फैमिली बिजनेस से जुड़े। शाश्वत को ग्रुप का नेक्स्ट जेनरेशन लीडर माना जा रहा है। सोमानी ग्रुप की हरियाणा के अलावा गुजरात में भी उत्पादन इकाइयां हैं।
