Kurukshetra Mother son died road accident | कुरुक्षेत्र सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत: ऑटो में सवार होकर लौट रहे थे घर, ट्रैक्टर ने मारी टक्कर – shahbad (kurukshetra) News

घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़

कुरुक्षेत्र में एक महिला अपने बेटे के साथ ऑटो में सवार होकर जा रही थी, तभी रास्ते में एक ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे हादसे में दोनों मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भर्ती कराया गया ह

.

शाहबाद लाडवा रोड पर स्थित शुगर मिल गांव जंधेड़ी के पास देर शाम महिला और उसका 19 वर्षीय बेटा अंकित ऑटो पर सवार होकर यारी गाँव से शाहाबाद की तरफ आ रहे थे। शाहबाद लाडवा रोड स्थित गांव जंधेड़ी के पास ओवरलोड गन्ने से भरी ट्रॉली ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे मां-बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में घायल अन्य सवारियों को इलाज के लिए शाहबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

मृतक युवक अंकित की फाइल फोटो

मृतक युवक अंकित की फाइल फोटो

वहीं हॉस्पिटल पहुंचने से पहले अंकित की भी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद युवक साहिल ने अपनी गाड़ी से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। साहिल ने बताया कि महिला उस वक्त जिंदा थी। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की मौत हो गई। महिला के साथ उनका बेटा भी हादसे में घायल हो गया और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

मृतक महिला किरणा की फाइल फोटो

मृतक महिला किरणा की फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार अंकित 2 बहनों का इकलौता भाई था। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची और आगामी कार्यवाही में जुट गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *