Kurukshetra Miscreants fired at a youth, Gun firing in Shahbad. Villagers 2 Youth Caught With Desi Pistol | हरियाणा में ग्रामीणों की बहादुरी, फायरिंग करने वाले बदमाश दबोचे: युवक के कान के पास से निकली गोली, बाल-बाल बचा; देसी कट्‌टा मिला – Kurukshetra News

फायरिंग करने के बाद ग्रामीणों के पकड़े हुए 2 बदमाश और उन्हें दबोचने के बारे में जानकारी देता युवक।

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में कार में आए बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली युवक के सिर के पास से गुजर गई। जिससे युवक बाल-बाल बच गया।

.

गोलियों की आवाज सुनते ही लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने फायरिंग कर रहे दोनों हमलावरों को पकड़ लिया। बाकी हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए।

पकड़े गए एक हमलावर से लोगों ने देसी कट्‌टा भी बरामद किया है। ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर दोनों बदमाश और देसी कट्‌टा पुलिस के हवाले कर दिया है।

शुरूआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने हमला क्यों किया?।

बदमाशों से बरामद किया गया कट्‌टा।

बदमाशों से बरामद किया गया कट्‌टा।

युवक बोला- ऑल्टो कार में आए, गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी
बदमाशों के हमले से बाल-बाल बचे युवक अर्शदीप ने बताया कि वह एक दुकान पर बैठा हुआ था। तभी ऑल्टो में हथियारों से लैस 5-6 युवक उसके पास आए। गाली-गलौज करते हुए उनमें से एक युवक ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके सिर के पास से होकर गुजर गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ और वहां पहुंची पुलिस।

फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ और वहां पहुंची पुलिस।

लोगों को डराने की कोशिश की, भीड़ बढ़ी तो भाग निकले
वहां जमा हुए लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। पहले तो उन्होंने लोगों को डराने की कोशिश की लेकिन जब भीड़ बढ़ने लगी तो हमलावर मौके से भागने लगे। इनमें 2 हमलावर खेत की तरफ भागे तो ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया। उनसे देसी कट्‌टा भी मिल गया। बाकी हमलावर मौका देख कार में बैठकर भाग निकले।

ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। इनके पास से एक देसी कट्‌टा बरामद किया गया है।

ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। इनके पास से एक देसी कट्‌टा बरामद किया गया है।

ग्रामीणों के पकड़े हुए फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश।

ग्रामीणों के पकड़े हुए फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश।

सूचना के बाद मौके पर छानबीन करने पहुंची पुलिस।

सूचना के बाद मौके पर छानबीन करने पहुंची पुलिस।

परिवार के साथ कोर्ट केस चल रहा, कुछ दिन बाद तारीख, उन पर शक
शाहाबाद के मदनपुर गांव के रहने वाले अर्शदीप ने उन पर हुए हमले के बाद कहा कि वे हमलावरों को नहीं जानते। उनके पास के गांव के परिवार से कोर्ट में केस चल रहा है। कुछ दिन बाद इस केस की कोर्ट में तारीख है। उन्होंने शक जताया कि उसे डराने के लिए उन्हीं लोगों ने बदमाशों को भेजकर हमला कराया है। इस बारे में उसने पुलिस को बयान दर्ज करा दिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *