कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में डिस्पोजेबल व गिलास का प्रयोग करने की मनाही है। इसके बावजूद डिस्पोजल का इस्तेमाल करने पर एक स्टाल संचालक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस दुकानदार को प्रशासन की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है। इ
.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय यादव ने कहा कि शुक्रवार को देर सायं अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के क्राफ्ट व सरस मेले का निरीक्षण किया। इससे पहले नप ईओ ने महोत्सव में खाद्य पदार्थ की दुकानों की चेकिंग की और प्लास्टिक, डिस्पोजेबल गिलास व कप का उपयोग करने बारे जांच की। इस दौरान एक दुकानदार को डिस्पोजल कप व गिलास में चाय व पानी की सप्लाई करने पर 500 रुपए का जुर्माना किया व नोटिस भी जारी किया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त नेहा सिंह के आदेशानुसार महोत्सव को प्लास्टिक फ्री बनाने तथा स्वच्छता पर विशेष फोकस रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा टीमों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में स्वच्छता को लेकर प्रशासन व KDB ने सख्त रवैया अपना लिया है। इस मेले में नियमित रूप से चेकिंग की जाएगी। इस चेकिंग के दौरान अगर किसी दुकानदार ने निर्धारित सीमा के बाहर सामान रखा तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं स्वच्छता पर ध्यान रखने के लिए नप की टीमों का भी गठन किया गया है और जगह-जगह पर डस्टबिन भी रखे गए हैं।