Kurukshetra Ekam Death Accident Case | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र में एक्सीडेंट में एकम की मौत का मामला: पुलिस ने कार को कब्जे में लिया; पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव – Kurukshetra News

पोस्टमॉर्टम हाउस से बाहर आते पुलिसकर्मी।

शाहाबाद में एक्सीडेंट में हुई ढाई साल के एकम की मौत के मामले में पुलिस ने आज उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। एक्सीडेंट में जख्मी हुए एकम के पिता हन्नी (32) की हालत नाजुक बनी हुई है। यमुना

.

एकम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घर में उसकी बुआ की शादी की तैयारियां चल रही थी। पूरा परिवार उसी में लगा हुआ था। उधर, पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

कार ने बाइक के पीछे टक्कर मारी

हन्नी अपनी ससुराल में बहन की शादी का कार्ड देने के बाद अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक घर लौट रहा था। बसंतपुर गांव के पास कार ने उनकी बाइक के पीछे टक्कर मार दी थी, जिससे तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए थे। हादसे में ढाई साल के एकम की मौके पर मौत हो गई थी, पति-पत्नी को रेफर कर दिया था। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर अपनी ऑल्टो कार छोड़कर भाग गया था।

माता-पिता का इकलौता बेटा था एकम। फोटो फाइल

माता-पिता का इकलौता बेटा था एकम। फोटो फाइल

21 फरवरी को शादी

एकम के दादा पवन निवासी मकारापुर जिला यमुनानगर ने बताया कि 21 फरवरी को उसकी बेटी की शादी है। उसकी शादी का कार्ड देने उसका बेटा हन्नी अपनी ससुराल गोगपुर आया था। यहां से घर लौटते हुए कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। पोते की मौत से उनके घर की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। अभी उसके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *