Kurukshetra Dussehra Tight security arrangements crime news | कुरुक्षेत्र में दशहरा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वाहनों की हो रही चेकिंग, होटल वालों को भी पुलिस ने दिए निर्देश – Pehowa News

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस टीम

कुरुक्षेत्र में पुलिस द्वारा दशहरे के उपलक्ष्य में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात करने के आदेश दिए व सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के

.

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा होटलों व धर्मशालाओं में विशेष चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। यही नहीं क्षेत्र में अजनबी लोगों को चेक किया जा रहा है। सभी थाना प्रबन्धक व चौकी इन्चार्ज अपने क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट व रेस्ट हाउस के मालिकों से मीटिंग करके उन्हें आगुन्तक व्यक्तियों का पूरा ब्योरा रखे तथा उनके फोटो, पहचान-पत्र आदि का रिकार्ड रखने बारे निर्देश दें। सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, ढाबों आदि पर भी चैकिंग की जा रही है ।

होटलों में जांच करती पुलिस

होटलों में जांच करती पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने दशहरा त्योहार के उपलक्ष्य में पुलिस कर्मियों को कड़ी सुरक्षा करने के कड़े आदेश दिए हैं। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी ड्यूटी में लापरवाही न बरतें।

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस टीम

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस टीम

नाकों पर पुलिस टीम तैनात यातायात पुलिस प्रभारी को आदेश दिये गये हैं कि सभी वाहनों को दशहरा त्योहार के पास बनाई पार्किग स्थल पर ही पार्क करवाया जाये। किसी भी वाहन को रास्ते में व भीड़ के पास खड़ा नहीं करने दिया जाये। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पीसीआर, मोटरसाइकिल राइडर व नाकों की जांच करेंगे। आमजन से भी अपील की गई है कि दशहरा के पर्व पर आप सब भी सचेत रहें, किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु को ना छुए, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति का पता चलते ही उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *