कुरुक्षेत्र के पिहोवा में हाईवे से पलट कर खेतों खड़ी स्विफ्ट डिजायर।
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 पर कार की साइड लगने से स्विफ्ट डिजायर कार पलटते हुए सड़क से नीचे खेतों में गिर गई। इस हादसे में कार चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 बच्चों समेत 6 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने शव को कब्ज
.
मृतक की पहचान राम सिंह (46) निवासी बाकरपुर जिला मोहाली के रूप में हुई। राम सिंह अपनी बेटी वीरेंद्र कौर (21) और अन्य रिश्तेदारों के साथ राजस्थान के गोगामेड़ी धाम से माथा टेककर घर लौट रहे थे। राम सिंह अपने दोस्त की कार स्विफ्ट डिजायर (CH01 BF-0524) लेकर राजस्थान गए थे।

पिहोवा के धनीरामपुरा के पास घटनास्थल पर कार्रवाई करती पुलिस।
5 दिसंबर को गए
घायल वीरेंद्र कौर ने बताया कि वह अपने पिता राम सिंह, रिश्तेदार जसविंद्र कौर निवासी जीरकपुर, सुनीता, उसका बेटा वंश व बेटी अमनदीप कौर निवासी रोशनपुर जिला अंबाला और हरविंद्र कौर निवासी मनी माजरा चंडीगढ़ के साथ अपने दोस्त हरमीत सिंह की स्विफ्ट डिजायर लेकर 5 दिसंबर को गोगामेड़ी, राजस्थान में माथा टेकने के लिए गए थे।
लौटते वक्त हादसा
वे यहां माथा टेकने के बाद अगली सुबह घर वापस जाने के लिए चल दिए। जैसे ही वे NH-152 पर गांव धनीरामपुरा गांव के पास पहुंचे तो कैथल की तरफ से आई कार (HR05AP-8731) ने क्रॉस करते समय उनकी कार को साइड मार दी। इससे उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी कार पलटते हुए सड़क से नीचे खेत में गिर गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीर।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल वीरेंद्र कौर ने बताया कि, एक्सीडेंट के बाद वे सब कार में फंस गए। आसपास के लोगों ने उनको कार से बाहर निकाला और प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने उसके पिता राम सिंह को मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ड्राइवर एक बार रुका और फिर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस आज राम सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी।
