Kullu Sainj valley house Fire update | कुल्लू की सैंज घाटी में मकान में लगी आग: आठ लाख का नुकसान; 8 घंटे पैदल सफर तय कर मौके पर पहुंचे अधिकारी – Patlikuhal News

कुल्लू जिले के सैंज घाटी की दुर्गम पंचायत गाड़ापारली के शाक्टी गांव में आग लगने से डेढ़ मंजिला चादर पोश मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। जिससे पीड़ित व्यक्ति को करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है। वहीं अधिकारी 8 घंटे का पैदल सफर तय कर मौके पर पहुंचे।

.

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर सभी प्रयास नाकाम साबित हुए। गांव की महिलाओं ने बताया कि आग लगने के बाद गांव की छोटी लड़कियों ने शोर मचाकर आग लगने की सूचना दी। महिलाएं दौड़ कर आग बुझाने के लिए पहुंची व बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

आग बुझाते हुए महिलाएं।

आग बुझाते हुए महिलाएं।

पीड़ित परिवार को दी फौरी राहत

नायब तहसीलदार सैंज हीरा लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हुई और फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए व तिरपाल सहित अन्य सामान मुहैया करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीर्थ राम का मकान सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है, जिसमें उन्हें आठ लाख का नुकसान हुआ है ।

8 घंटे का पैदल सफर करके पहुंचे अधिकारी

बता दें कि यह गांव सड़क सुविधा से वंचित है। सड़क से इस गांव तक पहुंचने के लिए करीब सात से आठ घण्टे का समय लगता है। इस कारण इस गांव में अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच पाई और नुकसान अधिक हुआ। प्रशासन 8 घंटे का पैदल सफर तय करके घटना स्थल पर पहुंचा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *