kullu-Manali-ram-navami-bhandara-54-year-old-tradition-tourism-update | मनाली में रामनवमी पर व्यापार मंडल ने लगाया भंडारा: सभी बाजार रहे पूरी तरह बंद, सैकड़ों पर्यटकों ग्रहण किया प्रसाद – Manali News

मनाली में भंडारे के दौरान मौजूद व्यापार मंडल पदाधिकारी।

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में रामनवमी के अवसर पर व्यापार मंडल ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान व्यापार मंडल के आह्वान पर संपूर्ण मनाली बाजार बंद रहा। मनाली के सभी ढाबे और रेस्टोरेंट बंद होने की वजह से यहां आए सैकड़ों पर्यटकों के लिए भ

.

ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के खान-पान की पूरी व्यवस्था भंडारे में की गई है। उन्होंने बताया कि बाजार में सभी खाने-पीने की दुकानें बंद होने के कारण पर्यटकों से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया जा रहा है।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते पर्यटक व अन्य।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते पर्यटक व अन्य।

पिछले 54 वर्षों से लगातार हो रहा भंडारा

मनाली में भंडारा शुरू करने वाली समिति के अध्यक्ष रहे हरवंश अवस्थी ने बताया कि पिछले 54 सालों से मनाली में हर वर्ष रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन होता आया है, जो अभी तक चल रहा है। चैत्र नवरात्रों के बाद प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर भंडारे के दिन संपूर्ण मनाली की खान पान की दुकानें, ढाबे और रेस्टोरेंट भी बंद रखे जाते हैं। इस दिन मनाली पहुंचे सभी पर्यटकों के खान पान और यहां तक कि चाय की व्यवस्था भी भंडारे में की जाती रही है।

आज तक कोई भूखा नहीं गया

56 वर्षीय स्थानीय निवासी और भंडारा कमेटी के सदस्य रहे ऋतुराज वर्मा ने बताया कि मनाली में माता हिडिंबा की कृपा से हजारों लोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते आए हैं, लेकिन आज तक इस नहीं हुआ कि कोई यहां से भूखा गया हो।पर्यटन नगरी मनाली में रामनवमी के दिन से पर्यटन व्यवसायी आने वाले पर्यटन सीजन का आगाज मानते हैं और इस दिन आने वाले पर्यटन सीजन के लिए अपने व्यापारिक संस्थानों की साफ सफाई और पुनर्व्यवस्था करते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *