Kullu 3 kg hashish recovered drug smuggler arrested | कुल्लू में 3 किलो चरस बरामद: पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचा, लग घाटी पर क्राइम ब्रांच की नजर – Kullu News


पकड़ा गया नशा तस्कर व पुलिस टीम

एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान भूतनाथ पुल फोरलेन के पास चरस की बड़ी खेप के पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भूपेंद्र सिंह पुत्र रतन चंद गांव माशना डाकघर डोगरी तहसील और जिला कुल्लू उम्र 31 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 705 चरस बरा

.

टीम में मुख्य आरक्षी विजय सिंह, एचएचसी नितेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश गिर और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे। हेमराज वर्मा उप पुलिस अधीक्षक ए.एन.टी.एफ. एफ.यू, कुल्लू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

एएनटीएफ मिली थी गुप्त सूचना एएनटीएफ को लगघाटी से सम्बंध रखने बाले माशना निवासी की गुप्त सूचना पहले से थी। टीम के पास पूरी जानकारी मिली थी कि किस रंग के कपड़े पहने किस समय और कहां से व्यक्ति निकला है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने भूतनाथ पुल कुल्लू के पास ढेरा डाल रखा था। व्यक्ति की पहचान करते ही टीम ने दबोच लिया। तलाशी करने पर चरस की बडी खेप पाई गई।

पुलिस के निशाने पर लग घाटी चरस के धंधे के लिए शेगली क्शेरी, मणिकर्ण, मलाणा और बंजार के कुछ क्षेत्र हाईलाइट रहे हैं। अब पुलिस के निशाने पर लग घाटी है। इस घाटी से संबंध रखने वालों के खिलाफ एक दर्जन के करीब मामले हो गए हैं। पिछली रात को पकड़ा गया कथित आरोपी भी इसी घाटी से है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि भूतनाथ पुलिस क्रॉस करने के बाद वह चरस को बाहरी राज्य को सप्लाई करने की फिराक में था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *