Kullu 15 Houses Damage Due Cloudburst MLA Surendra Shourie Inspection News Update | कुल्लू में बादल फटने से 15 घर क्षतिग्रस्त: तीन पंचायतें मुख्यालय से कटीं; सड़कें-पुल बहे, MLA शौरी ने 16 किलोमीटर पैदल चलकर जांच की – Patlikuhal News

विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस आपदा से क्षेत्र की तीन पंचायतें मुख्यालय से कट गई हैं। लगभग 15 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई घरों में मलबा घुस गया है। बंजार विधानसभा क्षेत्र की बठाहड़ घाटी में 13 अगस्त की शाम को भारी बारिश हुआ

.

बाढ़ से गुशैनी में बठाहड़ घाटी की मुख्य सड़क पूरी तरह बह गई है। दोगड़ा पुल भी बह गया है। मशियार सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही रुक गई है। कई लोगों की जमीन और फलदार वृक्ष भी बह गए हैं।

2 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों के घरों में मलबा दिखाई दिया।

2 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों के घरों में मलबा दिखाई दिया।

विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने 16 किलोमीटर पैदल चलकर मशियार पंचायत का निरीक्षण किया। घलिंगचा गांव में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।

आपदा के तीन दिन बाद भी कोई सरकारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। विधायक ने प्रशासन की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने चाहिए। विधायक ने सभी संबंधित विभागों को तुरंत राहत शिविर लगाने, अस्थायी सड़क संपर्क बहाल करने और प्रभावित परिवारों की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से विशेष बजट जारी कर बठाहड़-मशियार सड़क को तुरंत दुरुस्त करने और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *