Kotak Mahindra Bank Q1 Results: Kotak Mahindra Bank Net profit declines 47% to Rs 3,282 | कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 47% गिरा: पहली तिमाही में ₹3,282 करोड़ रहा, टोटल इनकम ₹16,917 करोड़ रही

  • Hindi News
  • Business
  • Kotak Mahindra Bank Q1 Results: Kotak Mahindra Bank Net Profit Declines 47% To Rs 3,282

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कोटक महिंद्रा बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। इसके फाउंडर उदय कोटक हैं। - Dainik Bhaskar

कोटक महिंद्रा बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। इसके फाउंडर उदय कोटक हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में कुल ₹16,917 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई में से बैंक ने 11,353 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 3,282 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 6,250 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 47.48% गिरा है।

पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 47% घटा

सालाना आधार पर

कोटक बैंक FY26 (अप्रैल-जून) FY25 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
इंटरेस्ट इनकम ₹13,837 ₹12,746 8.55%
टोटल इनकम ₹16,917 ₹15,676 7.91%
टोटल खर्च ₹11,353 ₹10,421 8.94%
नेट प्रॉफिट ₹3,282 ₹6,250 -47.48%
ग्रॉस NPA ₹6,638 ₹5,477 21.19%
ग्रॉस NPA % 1.48% 1.39%
नेट NPA ₹1,531 ₹1,376 11.26%
नेट NPA % 0.34% 0.35%

तिमाही आधार पर

कोटक बैंक FY26 (अप्रैल-जून) FY25 (जनवरी-मार्च) चेंज (%)
इंटरेस्ट इनकम ₹13,837 ₹13,530 2.26%
टोटल इनकम ₹16,917 ₹16,712 1.22%
टोटल खर्च ₹11,353 ₹11,240 1.00%
नेट प्रॉफिट ₹3,282 ₹3,552 -7.60%
ग्रॉस NPA ₹6,638 ₹6,134 8.21%
ग्रॉस NPA % 1.48% 1.42%
नेट NPA ₹1,531 ₹1,343 13.99%
नेट NPA % 0.34% 0.31%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं।

बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार, 26 जुलाई को तिमाही नतीजे जारी किए, इस दिन शेयर बाजार बंद है। इससे पहले 25 जुलाई को बैंक का शेयर 0.98% गिरकर 2,121.20 रुपए पर बंद हुआ।

बैंक का शेयर बीते एक महीने में 4% गिरा है। 6 महीने में 13% और एक साल में 17% का रिटर्न दिया है। इसका शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 19% चढ़ा है। बैंक का मार्केट कैप 4.22 लाख करोड़ रुपए है।

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर हैं उदय कोटक

कोटक महिंद्रा बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। इसके फाउंडर उदय कोटक हैं। उन्होंने इस बैंक को 1985 में स्थापित किया था। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अशोक वासवानी हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *