Korba- Illegal extortion from truck drivers by posing as TI and constable | TI और आरक्षक बनकर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली: पैसे और मोबाइल भी छीने, कोरबा में SECL के 5 अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार – Korba News


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ढेलवाडीह बाईपास रोड पर कुछ दिनों से SECL के अधिकारी-कर्मचारी टीआई और कांस्टेबल बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। ट्रक चालकों की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना कटघोरा थाना क्षे

.

दरअसल, सोमवार को सुबह 3 से 4 बजे के सूचना मिली कि, ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर कुछ लोग खुद को टीआई और आरक्षक बताकर भारी वाहनों को रोकते, फिर वसूली करते थे। झारखंड निवासी ट्रक मालिक अफसर अंसारी के ड्राइवर हार्दिक अंसारी पिता शेखवत अंसारी ने कटघोरा थाने में इसकी लिखित शिकायत की।

रायपुर से जा रहा था बिहार

उसने बताया कि, ट्रक क्रमांक CG12 BJ 6068 में रायपुर से चावल लोड कर फरबेसगंज बिहार जा रहा था। रात लगभग 3:15 बजे ढेलवाडीह बायपास पहुंचे, तो एक बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BG 9852 सायरन बजाते हुए गाड़ी के पास पहुंची।

दस्तावेज के नाम पर धमकी देने लगे

गाड़ी से 5 लोग उतरे और अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर डराने धमकाने लगे। गाड़ी का पेपर और बिल्टी मांगने लगे। गाड़ी के सभी पेपर दिखाने के बाद वो मुझे जबरदस्ती गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने लगे। सभी 5 लोग गाड़ी के कागजात सही नहीं कहते हुए मुझसे पैसे की मांग करने लगे।

पैसे और मोबाइल छीना

अगर पैसा नहीं दोगे तो जेल भेजने की बात करने लगे। उन्होंने 2000 रुपए और मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया। वो सभी एक दूसरे को साहब कहकर बुला रहे थे। ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामले के गंभीरता से लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक वाहन भी बरामद किया गया, जिसमें पुलिस का सायरन लगा हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *