Korba EPF team raids the office of coal transport company | कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर पर EPF टीम की रेड: कोरबा में कर्मचारियों के PF के पैसों में फेराफेरी की शिकायत, जांच जारी – Korba News

छत्तीसगढ़ के कोरबा में SECL कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली हिंद एनर्जी के दीपका स्थित दफ्तर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के टीम (ईपीएफ) की टीम जांच के लिए पहुंची है।बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के शोषण की शिकायत पर टीम ने रेड मारी है। शुक

.

जानकारी के मुताबिक हिन्द एनर्जी के मालिक रायपुर निवासी है और उनका काम प्रदेश के कई जिलों में चलता है। कर्मचारी बाबू लाल पोर्ते डिडौलीभांठा का रहने वाले हैं। वे हिंदी एनर्जी में पहले काम करते थे। उन्होंने कर्मचारियों के भविष्य निधि के रुपयों में हेराफेरी का आरोप लगाया है।

ईपीएफ की टीम जांच के लिए पहुंची है।

ईपीएफ की टीम जांच के लिए पहुंची है।

बाबूलाल पोर्ते की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल, टीम जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *