कोंडागांव पुलिस ने एक माह के भीतर 115 गुम हुए मोबाइल बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। वहीं गुम मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
.
वहीं, जिले में आयोजित 25वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मलखंब टीम इवेंट के परिणाम सामने आ गए हैं। बालिका वर्ग में बिलासपुर जोन ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 तीनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता।
SP ने लोगों से की ये अपील
पुलिस की ओर से बरामद किए मोबाइल में आईफोन, वनप्लस, सैमसंग और वीवो जैसे प्रीमियम फोन शामिल हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मालिकों को उनके मोबाइल वापस किए गए। मोबाइल पाकर कई मालिक भावुक हो गए।
ये मोबाइल छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना से बरामद किए गए हैं। कोंडागांव साइबर सेल ने अब तक 1500 से अधिक गुम मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।
SP ने लोगों से अपील की है कि गुम या किसी और का मोबाइल मिलने पर नजदीकी थाने में जमा करें। बिना बिल के मोबाइल न खरीदें। साइबर ठगी या अन्य अपराध की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या साइबर पोर्टल पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
कोंडागांव में आयोजित 25वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में टीम ने अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-17 में बिलासपुर जोन विजेता रहा। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में बस्तर के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।
बालक वर्ग की ऑल राउंड चैंपियनशिप में अंडर-19 में राजेश सलाम, अंडर-17 में राजेश कोर्राम और अंडर-14 में सुनील कर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग की ऑल राउंड चैंपियनशिप में अंडर-19 में बस्तर की सविता पोयाम, अंडर-17 में बिलासपुर की शिक्षा दिनकर और अंडर-14 में बस्तर की हिमांशी उसेंडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
