Kolkata-Lucknow IPL match will be held on 8th April instead of 6th | कोलकाता-लखनऊ IPL मैच 6 की बजाय 8 अप्रैल को होगा: पुलिस ने सुरक्षा देने से मना किया; पिछले साल भी बढ़ी थी तारीख

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। - Dainik Bhaskar

कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच IPL का लीग स्टेज मैच आगे बढ़ गया है। BCCI ने शुक्रवार को बताया कि मैच अब 6 अप्रैल की बजाय 8 अप्रैल को खेला जाएगा।

दरअसल, कोलकाता पुलिस ने 6 अप्रैल को रामनवमी होने के कारण सिक्योरिटी देने से मना कर दिया था। पिछले साल भी रामनवमी के कारण ईडन गार्डन्स में कोलकाता का मैच शिफ्ट हुआ था।

8 अप्रैल को 2 मैच खेले जाएंगे 8 अप्रैल को मंगलवार है, ऐसे में उस दिन अब 2 मैच खेले जाएंगे। कोलकाता-लखनऊ के बीच पहला मैच दोपहर 3.30 बजे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। वहीं शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने 18वें सीजन में एक मैच जीता है, टीम ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने 18वें सीजन में एक मैच जीता है, टीम ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

6 अप्रैल को 1 ही मैच होगा 6 अप्रैल को रविवार है। उस दिन 2 मैच खेले जाने थे, लेकिन अब एक ही मैच होगा। इस दिन यहां सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7.30 बजे से मैच होगा। जबकि 5 अप्रैल को शनिवार के दिन पिछले शेड्यूल के मुताबिक 2 ही मैच खेले जाएंगे।

गुवाहाटी शिफ्ट होने वाला था मैच 6 अप्रैल को रामनवमी है। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि उस दिन शहर में बहुत भीड़ होगी, इसलिए विभाग स्टेडियम में सिक्योरिटी नहीं दे पाएगा। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन इस मैच को 6 अप्रैल के दिन ही गुवाहाटी में कराने की प्लानिंग कर रहा था। हालांकि, अब मुकाबले की तारीख बदल दी गई, जबकि ग्राउंड ईडन गार्डन्स ही रहेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को सीजन में अपना पहला मैच जीता था। टीम ने राजस्थान को हराया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को सीजन में अपना पहला मैच जीता था। टीम ने राजस्थान को हराया था।

CAB अध्यक्ष ने कहा था- 65,000 दर्शकों को संभालना मुश्किल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया था, हमने पुलिस के साथ 2 मीटिंग की, लेकिन मैच के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई। सुरक्षा न होने से मैच में 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना मुश्किल होगा। इसलिए मुकाबला शिफ्ट करना पड़ेगा।

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया था कि राम नवमी पर पश्चिम बंगाल में 20 हजार से ज्यादा जुलूस निकलेंगे। इसलिए पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा रखने की जरूरत पड़ेगी।

कोलकाता में IPL के 18वें सीजन का फाइनल भी खेला जाएगा।

कोलकाता में IPL के 18वें सीजन का फाइनल भी खेला जाएगा।

पिछले सीजन भी आगे बढ़ा था KKR का मैच KKR के होम मैच में लगातार दूसरे सीजन रामनवमी के कारण दिक्कत आई। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम का मैच 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन ही होना था। पुलिस ने तब भी सिक्योरिटी देने से मना किया था, जिस कारण मुकाबले की तारीख आगे बढ़ाई गई थी।

—————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL में आज धोनी बनाम कोहली:चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर CSK-RCB के बीच मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 8वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना होगा। मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस और बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *