अमृतसर मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स।
कोलकाता अस्पताल में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में अमृतसर मेडिकल कॉलेज और गुरु नानक देव अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है। गुरु नानक देव अस्पताल की ओपीडी में बैठे डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कि
.
आज ओपीडी बंद रखी गई, जबकि एजेंसी में आए मरीजों का ही इलाज किया गया। डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। ताकि कोलकाता जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। वहीं घटना का शिकार बने डॉक्टर के आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। शाम को डॉक्टरों की ओर से कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
अमृतसर मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स।
बीते दिन डॉ. निज्जर ने किया अस्पताल का दौरा
पंजाब में रविवार आम आदमी पार्टी के विधायकों ने गवर्नमेंट कॉलेजों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेजों में सुरक्षा का जायजा भी लिया। डॉक्टर्स को विश्वास दिलाया कि उनकी सुरक्षा को हमेशा पहल पर रखा जाएगा। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर व विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर अमृतसर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मिलने पहुंचे थे।
स्टूडेंट्स को दिलाया सुरक्षा का अहसास
डॉ. निज्जर ने डॉक्टरों और विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार आपकी सुरक्षा की गारंटी लेती है और कल पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी कॉलेजों की सुरक्षा को लेकर एक विशेष बैठक बुलाई है। स्थानीय स्तर पर जो भी समस्याएं हैं उन्हें पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह के साथ बैठकर सुलझाया जाएगा।
राज्य स्तर की समस्याओं का समाधान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस क्षेत्र में प्रगति तभी हो सकती है जब हमारे डॉक्टर और हमारे शिक्षक एक मजबूत टीम के रूप में काम करेंगे। पंजाब गुरुओं और पीरों की धरती है, यहां डॉक्टर को भगवान माना जाता है ।
16 अगस्त से हड़ताल पर हैं डॉक्टर्स
अमृतसर रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन ने भी कोलकाता की घटना के विरोध में हड़ताल रखी हुई है। सभी गैर जरूरी सेवाओं,ओपीडी ओटी, वार्ड में सेवाओं को 16 अगस्त से अगले आदेश तक बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि पहले पढ़ाई के दौरान डॉक्टर्स सुरक्षित नहीं है। पढ़ाई के बाद अगर अस्पताल खोले जाते हैं तो वहां आए दिन उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।